Fine For Burning Stubble: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने को लेकर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार भी इसे गंभीरता से लेती नजर आ रही है. अब पराली जलाने वालों को जमीन के हिसाब से जुर्माना भरना पडे़गा. 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसानों को 10,000 हजार रुपये जुर्माना, 2 एकड़ से कम जमीन वाले किसान को 5000 रुपये जुर्माना और 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसान को 30,000 रुपये का भुगतान देना पड़ेगा.
पराली जलाया तो अब खैर नहीं
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. AQI 450 से पार हो चुका है. जिसे बहुत ही गंभीर श्रेणी में रखा गया है. लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है. सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, गले में जलन समेत अन्य कई तरह की परेशानियां हो रही है.
दिल्ली में प्रदूषण अवकाश की तैयारी
दिल्ली सरकार लगातार इसे लेकर काम कर रही है. बावजूद इसके प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों में प्रदूषण अवकाश भी दिया जा सकता है क्योंकि इससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है.
यह भी पढ़ें- UP Scholarship Scheme: 23 साल बाद Yogi सरकार ने शुरू की यह स्कॉलरशिप योजना, जल्दी से कर दें अप्लाई
कैसे मापते हैं AQI
0-50 AQI को अच्छे श्रेणी में रखते हैं.
51-100 AQI को संतोषजनक श्रेणी में रखते हैं.
101-200 को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है.
201-300 को खराब श्रेणी में रखा जाता है.
301-400 को बहुत खराब श्रेणी में रखते हैं.
401-500 को गंभीर श्रेणी में रखते हैं और 450 से अधिक AQI को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है.