रोहतक रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के चार डिब्बों में आग लग गई. ट्रेन के चार डिब्बे बुरी तरह जल गए. ट्रेन यार्ड में खड़ी थी. वहीं, सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी नुकसान हो चुका था. गनीमत रही कि आग लगने के दौरान ट्रेन में यात्री नहीं थे. फिलहाल, रेलवे प्रशासन आग लगने की वजहों का पता लगा रहा है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन रोहतक से दिल्ली के लिए शाम 4:10 पर रवाना होनी थी, लेकिन 2:10 पर इस ट्रेन में अचानक आग लगने की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के नाम लिखा खुला पत्र
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कार्रवाई की गई.
HIGHLIGHTS
- रोहतक में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग
- आग की लपटों से घिरे तीन डिब्बे
- फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुझाने में जुटी