डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित 5 आरोपियों को पंचकुला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा आज सजा सुनाई जाएगी. पंचकुला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है. इस दौरान रंजीत सिंह हत्या मामले के मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा. जबकि आरोपी कृष्ण लाल, अवतार, सबदिल और जसबीर पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे.
यह भी पढ़ेंः ICMR के सीरो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, 60 फीसद बच्चे हुए थे कोरोना संक्रमित
DCP मोहित हांडा द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत राम रहीम सहित 5 आरोपियों की सजा के ऐलान के चलते जिले में जान व माल के नुकसान, जिले में किसी भी तरह का तनाव पैदा करने, शांति भंग करने और दंगों की आशंकाओं को देखते हुए धारा-144 लागू की गई है. पंचकूला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ लगते सेक्टर 1, 2, 5, 6 और संबंधित क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल हाईवे पर किसी भी व्यक्ति द्वारा तलवार (धार्मिक प्रतीक कृपाण के अलावा) लाठी, डंडा, लोहे की रॉड, बरछा, चाकू, गंडासी, जैली, छतरी या अन्य हथियार लेकर घूमने पर पूर्णतया प्रतिबंध है. साथ ही इन क्षेत्रों में 5 या 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध है.
यह भी पढ़ेंः क्या अंधेरे में बीतेगा रोशनी का त्योहार दिवाली? 110 प्लांट्स में कोयला क्राइसिस
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को विशेष अदालत ने रंजीत हत्याकांड मामले में राम रहीम, कृष्ण लाल, सबदिल, अवतार, जसबीर को 19 साल पुराने मामले में सीबीआई जज डॉ. सुशील कुमार गर्ग की अदालत में करीब ढाई घंटे बहस चली. इसके बाद आरोपियों को दोषी करार दिया गया. इस मामले के एक अन्य आरोपी इंदरसैन की मौत हो चुकी है. इससे पहले साध्वी यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को दोषी करार दिया गया था.
Source : News Nation Bureau