/newsnation/media/media_files/2025/06/27/gurugram-crime-news-2025-06-27-19-55-38.jpg)
representational image Photograph: (social)
Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक फ्लैट के अंदर 24 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान जाग्रति खन्ना के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दिल्ली के नजफगढ़ की रहने वाली थी और एक मल्टीनेशनल कंपनी (एमएनसी) में नौकरी कर रही थी.
तेज बदबू से खुला राज
घटना का खुलासा तब हुआ जब आस-पास के लोगों को फ्लैट से तेज दुर्गंध महसूस हुई. कई दिनों से दरवाजा बंद होने और बदबू फैलने पर पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खोला तो अंदर युवती का शव पंखे से लटका मिला. शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
आत्महत्या की आशंका
पुलिस के मुताबिक, शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है.
मोबाइल और सोशल मीडिया की हो रही जांच
जांच में जुटी पुलिस अब मृतका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, मैसेज और सोशल मीडिया गतिविधियों को खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया. खास बात यह है कि इतने दिनों तक न तो ऑफिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई और न ही किसी सहयोगी ने संपर्क किया, जिससे यह सवाल भी उठ रहा है कि उसकी गैरमौजूदगी पर किसी का ध्यान क्यों नहीं गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. यह घटना न केवल चौंकाने वाली है बल्कि सोचने पर मजबूर करती है कि आधुनिक जीवनशैली और मानसिक तनाव कैसे लोगों को ऐसे कदम उठाने पर मजबूर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana: जींद में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में फल रहा था ड्रग रैकेट, पुलिस के हत्थे चढ़ गए 7 नाइजीरियन, 1 करोड़ की कीमत का माल जब्त