हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे भाजपा और कांग्रेस जमकर एक दूसरे पर हमलावर होती नजर आईं. इस बार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने बहादुरगढ़ में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी मोदी विरोध में पागल हो गए है. उन्होंने कहा कि वह (राहुल गांधी) मोदी विरोध में ऐसे पागल हैं, ऐसे झूठ बोलते जाते हैं, जैसे पता नहीं दुनिया भर के झूठे मरे होंगे तब इनका जन्म हुआ होगा. उन्हें जरा भी शर्म नहीं आती है, साफ झूठ बोलते हैं.
खरगे को भी लिया आढ़े हाथ
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी नहीं बक्षा. उन्होंने कहा कि खरगे साहब ने कहा कि वह तब तक नहीं मरेंगे जब तक पीएम मोदी को हटा नहीं देते, दादा कृपया 1000 साल जिएं...क्या राजनीति में इतनी दुर्भावना होनी चाहिए? खरगे ने जम्मू कश्मीर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यह बयान दिये थे, हालांकि, खरगे की तबियत बिगड़ने पर पीएम मोदी ने फोन करके हालचाल पूछा था. खरगे के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ा पलटवार किया था. खरगे के बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे Rahul Gandhi, अडानी को लेकर कह दी बड़ी बात
पांच अक्तूबर होनी है वाेटिंग
हरियाणा में पांच अक्तूबर को मतदान डाले जाएंगे. इसके लिए 3 अक्तूबर तक चुनाव प्रचार होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पलवल में आखिरी रैली की थी. राहुल गांधी भी हरियाणा में जमकर प्रचार में जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी ने 2014 में अपने दम पर पहली बार सरकार बनाई थी. उस वक्त मनोहर लाल ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाली थी. 2019 में बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखी थी. निर्दलीय और जेजेपी के सहारे साकार चलाई थी. अब बीजेपी राज्य में हैट्रिक बनाने के जोरआजमाइश कर रही है, तो वहीं कांग्रेस परिर्वतन का नारा बुलंद करके वापसी की प्रयास में लगी हुई है.