BJP Sankalp Patra: आम जनता के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम कदम भी उठाए जाते हैं. लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और मौजूदा सरकार की ओऱ से एक संकल्प पत्र जारी किया गया है. इस संकल्प पत्र के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया गया है.
यह भी पढ़ें - घर खरीदने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, ये बैंक दे रही सबसे सस्ता Home Loan
महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा
बीजेपी की ओर से हरियाणा में दोबारा सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है. इस घोषणा से महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान भी है. क्योंकि इसके तहत हर महिला के खाते में 2100 रुपए दिए जाएंगे.
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने बीजेपी का घोषणा पत्र जिसे बीजेपी संकल्प पत्र कहती है उसे जारी किया गया है.
चुनावी नहीं घोषणा पत्र
इस मौके पर बीजेपी के दिग्गजों ने स्पष्ट किया है यह संकल्प पत्र चुनावी नहीं है. यही वजह है कि इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है. बीजेपी जो अपने वादों को संकल्प कहती है उसे हर हाल में निभाती है. जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादे किए उन्हें पूरा किया. इस दौरान बीजेपी ने कुल 187 वादे किए थे और इन सभी को निभाया.
अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान
दरअसल हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को जो नुकसान हुआ उसकी दो बड़ी वजह सामने आई थी एक अग्निपथ योजना और दूसरा किसानों की नाराजगी. ऐसे में इस बार सरकार अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को 100 फीसदी सरकारी नौकरी का वादा कर रही है. इसमें कुछ केंद्र और कुछ राज्य स्तर पर रिक्रूट किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - अब बच्चे होंगे खुद अपने भाग्य के निर्माता, मोदी सरकार ने कर दिया खास इंतजाम, खुशी से झूमें पैरेंट्स
संकल्प पत्र की खात बातें
- 500 रुपए में गृहणियों को दिए जाएंगे सिलेंडर
- अग्निवीरों को सरकारी नौकरी पक्की
- 5 लाख आवास रूरल क्षेत्रों में बनाए जाएंगे
- 2100 रुपए महिलाओं के खाते में जमा होंगे
- 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी का वादा
- वंदे भारत ट्रेनों की दी जाएगी सौगात
- पिछड़ी जातियों के लिए अलग कल्याण बोर्ड बनेंगे
- हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी शुरू की जाएगी