हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, लेकिन उससे पहले प्रदेश में कांग्रेस के अंदर मनमुटाव नहीं थम रहा है. यहां सीएम के बाद अब डिप्टी सीएम बनने के लिए पार्टी के अंदर दावेदारी शुरू हो गई है. हाल ही में कांग्रेस सासंद और दिग्गज नेता कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद से लोग कयास लगाने लगे कि कहीं कुमारी सैलजा भाजपा में शामिल न हो जाएं. गौरतलब है कि प्रदेश में 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा, लेकिन उससे पहले ही सीएम और डिप्टी सीएम पद की दावेदारी पार्टी के अंदर दरार पैदा कर रही है.
प्रदेश में बनेंगे 4 डिप्टी सीएम- हुड्डा
कांग्रेस ने अभी तक सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है. बावजूद इसके पार्टी में डिप्टी सीएम के लिए खूब होड़ मची है. कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर चार डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जो अलग-अलग जाति और वर्ग से होंगे. इस पर कांग्रेस का कहना है कि उपमुख्यमंत्री चुनाव घोषणा पत्र का पहलू नहीं है. यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक फैसले का मामला है.
इन उम्मीदवारों ने पेश की डिप्टी सीएम पद की दावेदारी
- फरीदाबाद NIT से कांग्रेस के निवर्तमान विधायक नीरज शर्मा
रेवाड़ी से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक चिरंजीव राव के बाद फरीदाबाद एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने उपमुख्यमंत्री के पद पर दावेदारी पेश की है. वह पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण शर्मा के बेटे हैं. चिरंजीव राव ने कहा है कि महत्वाकांक्षा रखने में कोई हर्ज नहीं है, जबकि नीरज शर्मा ने कहा कि हम बाहर से आए हुए लोग हैं, इसलिए डिप्टी सीएम के पद पर ही हमारा संतोष है.
- लालू प्रसाद यादव के दामाद भी बनना चाह रहे उपमुख्यमंत्री
चिरंजीव राव ने डिप्टी सीएम पद के लिए उस समय दावेदारी पेश की थी, जब कांग्रेस के टिकटों का आवंटन भी नहीं हुआ था. हालांकि, बाद में कांग्रेस ने उन्हें टिकट दे दिया. चिरंजीव राव का कहना है कि डिप्टी सीएम के पद पर दावेदारी बरकरार है. इच्छाएं और महत्वाकांक्षा रखने में कोई बुराई नहीं है. अगर रेवाड़ी की जनता मुझे विधायक चुनती है तो मैं डिप्टी सीएम के पद पर दावेदारी करूंगा.
क्या भाजपा में शामिल होंगी कुमारी सैलजा
बता दें कि कुमारी शैलजा की कथित नाराजगी की चर्चा चारों ओर है. हालांकि, उन्होंने एमएल खट्टर के बीजेपी में शामिल होने के ऑफर पर तस्वीर साफ कर दी. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के जो भी नेता आज टिप्पणी कर रहे हैं उससे काफी लंबा राजनीतिकजीवन मेरा रहा है. मुझे किसी नसीहत की जरूरत नहीं है. मैं खुद अपना रास्ता तय करना जानती हूं. बीजेपी हो या कोई और दल, मुझे लेकर केवल भ्रम फैलाए जा रहे हैं. शैलजा ने कहा कि उनके रगों में कांग्रेस का खून है. जैसे मेरे पिता तिरंगे में लिपटकर आए थे वैसे ही शैलजा भी तिरंगे में लिपटकर जाएगी'.