Haryana: कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता किरण चौधरी समेत उनकी बेटी ने पार्टी छोड़ी, BJP का दामन थामेंगी

लोकसभा चुनाव में हरियाणा कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पार्टी को बड़ा झटका मिला है. यहां पर वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों भाजपा से जुड़ने वाली हैं. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Kiran Chaudhary

Kiran Chaudhary( Photo Credit : social media)

Advertisment

हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. यहां पर वरिष्ठ नेताओं के बीच अनबन चल रही है. इसका परिणाम ये सामने आया है कि यहां के पूर्व सीएम बंसी लाल की बहू किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस छोड़ दी है. दोनों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. आज दोनों भाजपा से जुड़ने वाली हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे भाजपा हेडक्वार्टर में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में दोनों भाजपा में शामिल होंगी. किरण चौधरी ने अपने समर्थकों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है. 

 हरियाणा इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष रह चुकी हैं

किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस पर बडे़ आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पूर्व सीएम सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई एक ‘निजी जागीर’ बन चुकी है. यहां पर मनमाने फैसले लिए जाते हैं. आपको बता दें कि श्रुति चौधरी कांग्रेस की हरियाणा इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष रह चुकी हैं. हरियाणा में इस वर्ष अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भिवानी जिले के तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि वह और श्रुति बुधवार को राजधानी में भाजपा में शामिल होने वाली हैं. इस तरह से भाजपा को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी मजबूती मिलने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Today News: PM मोदी नालंदा यूनिवर्सिटी के कैंपस का करेंगे उद्घाटन, शिवसेना का स्थापना दिवस, जानें आज की पांच बड़ी खबरें 

हुड्डा के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रही हैं

शुरू से ही पार्टी में हरियाणा की पूर्व सीएम बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रही हैं. वे हुड्डा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. किरन इस समय 69 वर्ष की हैं. उन्होंने आज एक पत्र के जरिए पार्टी के हालात के बारे में बताने की कोशिश की. उन्होंने कहा  'यह बेहद दुखद है ​कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को एक निजी जागीर की तरह चलाया जा रहा है. इसमें मेरे जैसी ईमानदार आवाज की कोई जगह नहीं है. इसे दबाने की कोशिश हो रही है. उनके खिलाफ षड्यंत्र खेला जा रहा है.' 

मूल्यों को कायम रखने का प्रयास कर रही हूं: श्रुति चौधरी 

वहीं श्रुति चौधरी ने हुड्डा पर आरोप लगाए हैं कि प्रदेश इकाई एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिसने अपने ‘‘स्वार्थ’ और ‘तुच्छ हितों’ के आगे अपनी पार्टी ​हित को लेकर समझौता किया है. अब उनके आगे बढ़ने का समय आ चुका है. मैं अपने लोगों के हित और मूल्यों को कायम रखने का प्रयास कर रही हूं.

लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर थीं खफा

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर किरण चौधरी नाराज हैं.  भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से श्रुति चौधरी को टिकट नहीं मिला. इसके साथ राज्य में पार्टी की ओर से टिकट बंटवारे को लेकर भी वे संतुष्ट नहीं थीं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनाव लड़ा था.  चुनाव परिणामों में कांग्रेस और भाजपा को बराबर सीटें मिलीं. यहां दोनों ने पांच-पांच सीटें हासिल की. 

Source : News Nation Bureau

Haryana Congress haryana assembly election 2024 Kiran Chaudhary Kiran Chaudhary BJP Kiran Chaudhary daughter Shruti Chaudhary Kiran Chaudhary join BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment