हरियाणा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुट गई है, इसका सीधा उदाहरण फिरोजपुर झिरका सीट से देखने को मिल रहा है, जहां एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बुलडोजर से नोटों की बरसात करवाई गई. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें इंडियन नेशनल लोकदल–बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हबीब हवननगर के नगीना कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलडोजर से नोट बरसाए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह मामला फिरोजपुर झिरका सीटा का है.
यूं तो बुलडोजर की पहचान मकान गिराने के काम से है, जिसके चलते लोगों में खौफ भी देखा जाता है. वहीं नगीना कस्बे में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. वीडियो के मुताबिक बुलडोजर के अगले हिस्से में सवार कुछ लोग ऊंचाई से नीचे नोट बरसा रहे हैं और नीचे भीड़ उन नोटों को उठाती हुई दिखाई दे रही है. आईएनएलडी-बसपा के उम्मीदवार हबीब हवननगर और उनके तमाम समर्थक गाड़ी में सवार हैं तो इसी वीडियो में लोग नोट बरसाते हुए और उठाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
बता दें कि बुलडोजर की पहचान ही कई राज्यों में तोड़फोड़ कार्रवाई के लिए बनी हुई है. जिसका मामला हाल ही में सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था और सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में सख्त आदेश भी दिए हैं, लेकिन नूंह जिले में इस बुलडोजर का इस्तेमाल खुशी के रूप में नोट की बरसात के रूप में किया जा रहा है.
फूल की जगह बरसे नोट
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन मिलजुल कर चुनाव लड़ रहा है. यहां नूंह जिला इंडियन नेशनल लोकदल का एक दशक पहले गढ़ रहा है. पिछले 10 साल में जो आईएनएलडी का ग्राफ घटा था. इस चुनाव में उनके दो उम्मीदवार नूंह से ताहिर हुसैन एडवोकेट और फिरोजपुर झिरका से हबीब हवननगर मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है. यही वजह है कि जिन बुलडोजर का इस्तेमाल दूसरी जगह फूल बरसाने के लिए किया जाता है, वहीं इसी बुलडोजर से नोट बरसाए जा रहे हैं.