हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. लगातार तीसरी बार सरकार बनाते हुए भाजपा ने इतिहास रच दिया है. भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर नायब सिंह सैनी पर भरोसा जताया है. नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. सैनी के साथ-साथ 13 अन्य नेताओं ने भी मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित विभिन्न अतिथि आए थे.
खास बात है कि हरियाणा की नई मंत्रिमंडल में भाजपा ने हर जाति को साधने की कोशिश की है. मंत्रिमंडल में किस जाति से कितने मंत्री बने हैं, आइये जानते हैं.
सैनी मंत्रिमंडल में ओबीसी, जाट, गुर्जर, एससी, ब्राह्मणों और वैश्य समाज के नेताओं को जगह दी गई है. सरकार ने अपनी कैबिनेट से समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. मंत्रिमंडल में ओबीसी के 2, ब्राह्मण के 2, अनुसूचित जाति के 2, जाट के 2, यादव के 2, राजपूत के 2, गुर्जर के 1, वैश्य के 1 और पंजाबी समुदाय से 2 नेताओं को शामिल किया गया है.
अब नामवार जानें किस जाति से किस नेता का ताल्लुक
- नायब सिंह सैनी- BC- OBC
- अनिल विज- पंजाबी
- अरविंद वर्मा- ब्राह्मण
- गौरव गौतम- ब्राह्मण
- श्याम सिंह राणा- राजपूत
- कृष्ण लाल पवार- SC
- राव नरबीर- यादव
- विपुल गोयल-वैश्य
- रणबीर गंगवा- BC- OBC
- महिपाल ढांडा-जाट
- कृष्ण बेदी- SC
- श्रुति चौधरी- जाट
- आरती राव- यादव
- राजेश नागर- गुर्जर