हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. दोपहर एक बजे तक 90 विधानसभा सीटों पर 41.01 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र में हैं. इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्ड की भी आलोचना की.
यह खबर भी पढें- Mumbai: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की दक्षिणी मुंबई में हत्या, धारदार हथियार से किया गया हमला
भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे पर चली
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जनता से हमें आशीर्वाद मिल रहा है. हरियाणा तीसरी बार भी कमल का फूल खिल रहा है. कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती थी. हमने उस पर विराम लगा दिया है. भूपेंद्र हुड्डा विशेष वर्ग और विशेष क्षेत्र को ही देखते थे लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करती. पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे पर चली. हमारी सरकार 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.
यह खबर भी पढें- UP Police Result Date: इस दिन जारी होगा यूपी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, सीएम ने दी जानकारी
यह खबर भी पढें- INDW vs NZW: हरमनप्रीत कौर ने करारी हार के बाद सामने मानी गलती, बताया कहां हुई टीम इंडिया से चूक
खिलाड़ियों के लिए हमने खूब काम किया
खिलाड़ियों और पहलवानों के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री सैनी ने बात की. उन्होंने कुरुक्षेत्र में कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई है. खिलाड़ियों पर जितना जोर, पिछले 10 वर्षों में दिया गया, जितना काम खिलाड़ियों के लिए 10 वर्षों में पीएम मोदी और हरियाणा की भाजपा सरकार ने किया है, वह किसी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षों जितना काम कांग्रेस 10 पीढ़ियों में नहीं कर सकती.