Haryana Election: कुमारी शैलजा बोलीं- मैं मुख्यमंत्री पद की दावेदार, कांग्रेस हरियाणा में बना रही सरकार

Haryana Election: हरियाणा चुनाव में रुझानों में भाजपा 50 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि हम सरकार बनाएंगे. मतगणना जारी है और भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kumari Shailja

Kumari Shailja (File)

Advertisment

Haryana Election: हरियाणा के 90 सीटों पर मतगणना जारी है. सुबह आठ से काउंटिंग हो रही है. मतगणना शुरू हुई तो कांग्रेस रुझानों में आगे थी पर थोड़ी देर बाद ही भाजपा ने लीड बना ली. प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.   

यह खबर भी पढ़ें- Haryana Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में तीसरी बार बनने जा रही BJP की सरकार, कश्मीर में NC बन रही सबसे बड़ी पार्टी

60 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा

मतगणना के बीच, कुमारी सैलजा ने बताया कि मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, कांग्रेस को उतनी मजबूती मिलेगी. राज्य में इस बार कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. हम 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. हम आश्वस्त हैं कि कांग्रेस सत्ता में आएगी और सरकार बनाएगी.  

यह खबर भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आने से पहले ही इंजीनियर राशिद बोले, सच ये है कि सभी दल सत्ता के भूखे...

मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर क्या बोलीं कुमारी शैलजा

अगर कांग्रेस सरकार बनाती है तो क्या आप मुख्यमंत्री बनेंगी, इस सवाल का उन्होंने बड़ा ही सकारात्मक जवाब दिया. उनसे मीडिया ने सवाल किया था कि क्या अब भी वे मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी पर कायम हैं. मामले में कुमारी सैलना न कहा, जी हां, बिल्कुल क्यों नहीं.

हरियाणा में कांग्रेस में सरकार बनेगी- हुड्डा 

इन सबके बीच, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. हमें पूर्ण बहुमत मिलने वाला है. हम प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएंगे. 

यह खबर भी पढ़ें- करोड़ों लोगों के लिए बड़ा अलर्ट, अभी-अभी आई बुरी खबर, भारत में बंद हो जाएंगे डीजल वाहन! डेडलाइन हुई जारी

भाजपा-कांग्रेस इतने-इतने सीटों पर आगे

बता दें, हरियाणा में 90 सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था. अब 90 सीटों पर मतगणना हो रही है. रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है. भाजपा ने करीब 50 सीटों पर लीड ले रखी है. वहीं, कांग्रेस करीब 36 सीटों पर आगे है. इसके अलावा, आईएनएलजडी तीन और पांच सीटों पर आगे है.

यह खबर भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में पांच दिग्गजों की सीट का क्या है हाल, देखें एक नजर

 

Haryana Haryana Election Haryana Results haryana result
Advertisment
Advertisment
Advertisment