Advertisment

Haryana Election: हरियाणा में थमा चुनाव प्रचार, अब शनिवार को मतदान, आखिरी दिन पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. उसके बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी जारी किए जाएंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Haryana Election Campaign

हरियाणा में थमा चुनाव प्रचार का शोर (File Photo)

Advertisment

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर (शनिवार) को मतदान होगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी समेत सभी पार्टियों जमकर रैलियां की. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जमकर रैलियां की. बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 8 अक्टूबर यानी मंगलवार को वोटों की गिनती होगी. 

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने संभाला मोर्चा

हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला. गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्य को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जमकर रैलियां की. इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आए. बता दें कि बीजेपी ने 10 साल पहले यानी 2014 में राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी. अब बीजेपी राज्य की सत्ता में वापसी में हर हाल में वापसी की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में दुर्गा मूर्ति को चरमपंथियों को तोड़ा, मंदिर पर किया हमला, बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन दूभर

राहुल गांधी ने भी किया चुनाव प्रचार

वहीं हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जमकर रैलियां की. कांग्रेस की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जमकर रैलियां कीं. आम आदमी पार्टी, इनेलो, बसपा, जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जमकर रैलियां और रोड शो किए. वहीं जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने अपने पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

ये भी पढ़ें: Israel में फिर आग बरसाने की तैयारी में ईरान, लीक हुआ नया प्लान! हिट लिस्ट में नेतन्याहू समेत ये टॉप 5 लीडर

राज्य में बनाए गए 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा. वोटर्स शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान के लिए कुल 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार सार्वजनिक बैठकें या रैलियां नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन के साथी देशों को तगड़ा झटका, कब्जाए 800 हवाई जहाज, कंपनियों के उड़े होश!

बीजेपी के चुनाव प्रचार में उठाए ये मुद्दे

इस चुनाव प्रचार में बीजेपी ने जमकर डबल इंजन सरकार के कार्यों और प्रदर्शन का बखान किया. इसके साथ ही बीजेपी ने आरक्षण, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वंशवाद को भी राजनीतिक मुद्दा बनाया, जिसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के चुनाव प्रचार में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों से संबंधित मुद्दों के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुद्दे को जमकर उछाला.

PM modi rahul gandhi Yogi Adityanath Haryana Election Haryana Elections Haryana Assembly Election Haryana Election 2024
Advertisment
Advertisment