Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने में अब कुछ समय शेष रह गया है. मंगलवार को चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे. एक ओर भाजपा सत्ता में लौटने बांट जोह रही है. वहीं कांग्रेस भी सत्ता में लौटने की उम्मीद बांधे बैठी है. हरियाणा के 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों आने वाले परिणाम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. यहां पर कितने बजे गिनती शुरू होगी, क्या प्रक्रिया होगी आइए दस प्वाइंट्स के जरिए जानते हैं सबकुछ.
चुनाव आयोग की तैयारियां
- हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.
- सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. इसके आधे घंटे बाद EVM की गिनती की जाएगी.
- प्रदेश के 22 जिलों में 90 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर 93 मतगणना केंद्र तैयार किए जाएंगे.
- हरियाणा के बादशापुर, गुरूग्राम और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 87 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर एक-एक मतगणना केंद्र तैयार किए गए हैं. यहां पर गिनती होगी.
- मतगणना प्रक्रिया की निगरानी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 90 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई.
- 93 मतगणना केंद्रों पर गिनती को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 30 कंपनियां को लगाया गया है.
- वोटिंग केंद्रों पर करीब 12 हजार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. गिनती के लिए 90 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. हर संदिग्ध गतिविधियांं पर नजर रखने का प्रयास हो रहा है.
- मतगणना केंद्र के मेन गेट से लेकर पूरे मतगणना के परिसर में CCTV कैमरे फिट किए गए हैं. इस तरह से मतगणना संबंधी हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी.