Haryana Election: चुनाव से पहले ही कांग्रेस में बेचैनी, उपमुख्यमंत्री के पद पर लगा दांव, इन कैंडिडेट ने की बड़ी बात

हरियाणा चुनाव (Haryana Election) से पहले हर दिन नए-नए दावे पेश किए जा रहे हैं. बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ रही कांग्रेस में अब उपमुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी पेश हो रही है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bhupendra hooda

bhupendra hooda

Advertisment

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों में डिप्टी सीएम बनने की होड़ लग गई है. इस बार कांग्रेस ने बिना सीएम चेहरे के चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है. रेवाड़ी से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक चिरंजीव राव के बाद फरीदाबाद एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने डिप्टी सीएम के पद पर अपना दावा ठोका है. नीरज शर्मा पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण शर्मा के पुत्र हैं. चिरंजीव राव का कहना है कि यह महत्वकांक्षा रखने में किसी तरह का हर्ज नहीं है. वहीं नीरज शर्मा ने कहा कि हम बाहर से आए लोग हैं. ऐसे में डिप्टी सीएम के पद पर ही हमें संतोष है. 

हुड्डा के दावे से मची हलचल

कांग्रेस में डिप्टी सीएम की अंदुरुनी जंग छिड़ गई है. कांग्रेस ने अभी तक सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी होने से पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा है कि राज्य में पार्टी के ​चुनाव जीतने के बाद सरकार में चार डिप्टी सीएम होंगे. ये  अलग-अलग जाति और वर्ग से होने वाले हैं. इस पर कांग्रेस आलाकमान का कहना है कि डिप्टी सीएम चुनाव घोषणा पत्र का पहलू नहीं है.    यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक फैसले से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को देखने और डाउनलोड करने को बताया अपराध

नौकरियों में कोटा वाले वीडियो वायरल

डिप्टी सीएम बनने के ये दावे ऐसे समय पर सामने आए हैं जब कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से सरकारी नौकरियों में कोटा तय करने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने जनता से एक वोट पर 50 नौकरियां देने का वादा कर डाला है. यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा भी एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह यह कहते दिख रहे हैं कि सरकारी नौकरियों में जितना उनका हक है, उससे 20 से 25 प्रतिशत अधिक नौकरियां मिलने वाली हैं. 

सरकारी नौकरी को लेकर बड़े दावे 

होडल के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वह यह कहते दिख रहे हैं कि करीब पांच हजार नौकरियां वे इस क्षेत्र के लोगों को दिलाने की कोशिश करेंगे. इस तरह से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा के बेटे पंडित चाणक्य शर्मा भी ऐसा ही एक वीडियो में कह रहे हैं कि आप मुझे सिर्फ आवेदन पत्र दें, नौकरियां लगवाना उनका काम है. 

लालू के दामाद ने ठोका डिप्टी सीएम का दावा 

रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव की गिनती युवा विधायकों में होती है. वह रेवाड़ी से छह बार से विधायक रहे. पूर्व सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के दामाद हैं. चिरंजीव राव ने डिप्टी सीएम पद को लेकर उस समय दावा ठोंका था, जब कांग्रेस के टिकटों का आवंटन भी नहीं था.  

newsnation haryana Election news bhupendra hooda Newsnationlatestnews Haryana Election Haryana Elections Haryana Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment