Advertisment

Haryana Election: हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61.0 प्रतिशत वोटिंग, मेवात में सबसे अधिक मतदान

Haryana Elections 2024 Voting: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज मतदान हो रहा है. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार 89 सीटों पर आमने-सामने हैं. इसके अलावा JJP 78 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
haryana election crowd

haryana election 2024 (Social media)

Advertisment

Haryana Polls 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसकी मतगणना 8 अक्टबूर को होने वाली है. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के भी 89 सीटों पर उम्मीदवार खड़े हैं. अन्य पार्टियों की बात की जाए तो CPIM की ओर से एक उम्मीदवार मैदान में है. JJP (आजाद समाज पार्टी गठबंधन) 78 सीटों  पर चुनाव में उतरी है. इन सीटों में JJP ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं 12 सीटें ASP को दी हैं. ILND 51 सीटों पर चुनावी मैदान में है. वहीं उसकी सहयोगी BSP को 35 सीटें मिली हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर खड़ी हुई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 कैंडिडेट चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं. इनमें से 101 महिलाएं भी हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: आज इन 10 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

20 हजार के अधिक बूथ बनाए

हरियाणा में 20,354,350 मतदाता है. इनमें से 10,775,957 पुरुष मतदाता है. वहीं 9,577,926 महिला वोटर हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 467 है. मतदान के लिए प्रदेश में 20 हजार से अधिक बूथ तैयार किए गए हैं. मतदान के वक्त  वोटर अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे. 

पिछले चुनाव के परिणाम 

विधानसभा चुनाव 2019 में BJP ने 40 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. इस चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 36.49 प्रतिशत के आसपास रहा. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें पर जीत हासिल की थी. उसका वोट शेयर 28.08 प्रतिशत रहा. JJP ने 10 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. उसके वोट शेयर 14.80 प्रतिशत तक रहा. INLD को मात्र एक सीट मिली. उसका वोट शेयर 2.44 प्रतिशत तक रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित दल को भी एक सीट हासिल हुई. उसका वोट शेयर 0.66 प्रतिशत तक था. AAP एक भी सीट को नहीं जीत पाई. निर्दलीय के हिस्से में सात सीटें आई थीं. 

पिछले चुनाव के परिणाम 

विधानसभा चुनाव 2019 में BJP ने 40 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. इस चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 36.49 प्रतिशत के आसपास रहा. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें पर जीत हासिल की थी। उसका वोट शेयर 28.08 प्रतिशत रहा. JJP ने 10 सीटों पर विजय प्राप्त की थी. उसके वोट शेयर 14.80 प्रतिशत तक रहा. INLD को मात्र एक सीट मिली. उसका वोट शेयर 2.44 प्रतिशत तक रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित दल को भी एक सीट हासिल हुई. उसका वोट शेयर 0.66 प्रतिशत तक था। AAP एक भी सीट को नहीं जीत पाई. निर्दलीय के हिस्से में सात सीटें आई थीं. 

विधानसभा 2024 का चुनावी परिणाम 

विधानसभा चुनाव 2014 में BJP को 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उस समय भाजपा का वोट शेयर 33.2 प्रतिशत रहा. कांग्रेस के हाथ में 15 सीटें आईं. उसका वोट शेयर 20.6 प्रतिशत रहा. INLD को 19 सीटें हासिल हुई थीं. उसका वोट शेयर 24.01 प्रतिशत रहा. निर्दलीय के हिस्से में 5 सीटें आईं. यहां पर वोट शेयर 10.06 प्रतिशत रहा. BSP को एक सीट मिली. वोट शेयर 4.4 प्रतिशत था. इस चुनाव में SAD यानी शिरोमणि अकाली दल को भी एक सीट हासिल हुई थी. उसका वोट शेयर 0.6 प्रतिशत था.

  • Oct 05, 2024 17:33 IST
    हरियाणा में शाम 4 बजे तक पड़े 54.3 प्रतिशत वोटिंग हुई  

    हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग में 4 बजे तक 54.3 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. पंचकूला में अभी तक 53.5 प्रतिशत, अंबाला में 55.6 प्रतिशत, यमुनानगर में 63.0 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 55.6 प्रतिशत, कैथल में 60.4 प्रतिशत, करनाल में 52.3 प्रतिशत, पानीपत में 58.1 प्रतिशत, सोनीपत में 53.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. जींद में 59.1 प्रतिशत, फतेहाबाद में 55.9 प्रतिशत, सिरसा में 54.8 प्रतिशत, हिसार में 54.7 प्रतिशत, भिवानी में 58.7 प्रतिशत, चरखी दादरी में 58.1 प्रतिशत, रोहतक में 52.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. झज्जर में 51.7 प्रतिशत, महेन्द्रगढ़ में 53.6 प्रतिशत, रेवाड़ी में 53.2 प्रतिशत हुआ है. इस दौरान गुरुग्राम में 47.8 प्रतिशत, मेवात में 60.6 प्रतिशत, पलवल में 57.1 प्रतिशत, फरीदाबाद  में 44.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. 



  • Oct 05, 2024 16:51 IST
    हिसार की नारनौंद सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए

    हिसार के नारनौंद में मतदान के दौरान झड़प की खबर सामने आई. यहां पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए है.



  • Oct 05, 2024 16:49 IST
    हरियाणा में 3 बजे तक की वोटिंग, 49.13% मतदान

    हरियाणा की 90 सीटों को लेकर आज मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत वो​टिंग की जा चुकी है। वोटिंग के दौरान हिसार के नारनौंद में झड़प की सूचना सामने आई है. 



  • Oct 05, 2024 12:29 IST
    विनेश फोगाट की सीट पर हंगामा, बूथ कैप्चरिंग का आरोप

    हरियाणा में विनेश फोगाट कांग्रेस से जुलाना सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. यहां पर उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. इस पर हंगामा खड़ा हो गया है. यहां पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले का संज्ञान लिया है. 

     



  • Oct 05, 2024 12:20 IST
    हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी: चौटाला

    सिरसा में हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला का कहना है कि हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार) अच्छे अंतर से यहां से जीतेंगे.



  • Oct 05, 2024 12:08 IST
    किस जिले में कितने फीसदी मतदान

    Haryana Election Live Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत वोटिंग हुई.

    अंबाला- 25.50%

    भिवानी- 23.45%

    चरखी दादरी- 20.10%

    फरीदाबाद- 20.39%

    फतेहाबाद- 24.73%

    गुरुग्राम- 17.05%

    हिसार- 24.69%

    झज्जर- 23.48%

    जिंद- 27.20%

    कैथल- 22.21%

    करनाल- 24.85%

    कुरुक्षेत्र- 23.90%

    महेंद्रगढ़- 24.26

    मेवात- 25.65%

    पलवल- 27.94%

    पंचकूला- 13.46%

    पानीपत- 22.62%

    रेवाड़ी- 21.49%

    रोहतक- 22.91%

    सिरसा- 20.77%

    सोनीपत- 18.84%

    यमुनानगर- 25.56%



  • Oct 05, 2024 12:02 IST
    सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

    Haryana Election Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों में सुबह 11 बजे तक कुल 22.70 फीसदी मतदान हो चुका है. इस दौरान सबसे अधिक 27.94 फीसदी मतदान पलवल जिले में हुआ. जबकि सबसे कम 13.46 फीसदी वोटिंग पंचकूला जिले में हुई.



  • Oct 05, 2024 11:16 IST
    पूर्व सीएम चौटाला ने भी किया मतदान

    Haryana Assembly Election Live: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने भी वोट डाला. वह सिरसा के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे. उम्र संबंधी परेशानियों के चलते उनके सहयोगी उन्हें पोलिंग बूथ पर लेकर पहुंचे थे.



  • Oct 05, 2024 11:12 IST
    पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने डाला वोट

    Haryana Election Voting Live Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच राजनेता और खिलाड़ी भी वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने सोनीपत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Oct 05, 2024 11:08 IST
    'आप' प्रत्याशी अनुराग ढांडा ने पत्नी संग किया मतदान

    Haryana Assembly Election Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. पोलिंग बूथ्स पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. इस बीच कैथल की कलायल सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अनुराग ढांडा ने भी मतदान किया. वह अपनी पत्नी ज्योति संधू के साथ कलायत के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.



  • Oct 05, 2024 11:04 IST
    घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे बीजेपी सांसद नवीन जिंदल

    Haryana Election Voting Live: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान वोटर्स में खासा उत्साह नजर आ रहा है और पोलिंग बूथ्स पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं. इस बीच बीजेपी सांसद नवीन जिंदली भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कुरुक्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. खास बात ये है कि बीजेपी सांसद घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे.



  • Oct 05, 2024 10:59 IST
    अनिल विज ने किया मतदान, अंबाला में डाला वोट

    Haryana Assembly Election Voting: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. राज्य की सभी 90 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई.मतदाता शाम 6 बजे तक अपना वोट डाल पाएंगे. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी मतदान किया. उन्होंने अंबाला के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया.



  • Oct 05, 2024 10:01 IST
    समर्थकों ने मतदान केंद्र के बाहर पीटा: बलराज कुंडू

    महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू का आरोप है कि उन्हें और उनके पीए को पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी और उनके समर्थकों ने एक मतदान केंद्र के बाहर पीटा. दांगी के बेटे बलराम दांगी महम से चुनाव लड़ रहे हैं.



  • Oct 05, 2024 09:53 IST
    कांग्रेस ने केवल जातियों के बीच विभाजन पैदा करने का काम किया: खट्टर 

    हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, "...जब उनके प्रस्ताव और मुफ्त सुविधाएं वोटों में बदल गईं, तो वे पीछे हट गए और लोग इसे देख सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में, उन्होंने बिजली का किराया वसूलना शुरू कर दिया है, जिस पर उन्होंने पहले छूट दी थी." वे ओपीएस और एनपीएस के बारे में बात करते रहे लेकिन ओपीएस  को कहीं भी लागू नहीं किया. हम अब एनपीएस से आगे बढ़ गए    हैं और यूपीएस की शुरुआत की है... हम वादा करते हैं और अपने बजट का ध्यान रखते हुए नीतियां लागू करते हैं...    उन्हें मतदाताओं को गुमराह करना चाहिए. कांग्रेस ने केवल जातियों के बीच विभाजन पैदा करने का काम किया है.” 



  • Oct 05, 2024 09:47 IST
    सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान दर्ज

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान दर्ज किया गया

    
    
    



  • Oct 05, 2024 09:45 IST
    देश के नागरिक के रूप में आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी: बबीता फोगाट 

    हरियाणा के चरखी दादरी में भाजपा नेता बबीता फोगाट ने वोट डाला. उनका कहना है, "राज्य के कल्याण और विकास के लिए, मैं सभी से आग्रह करूंगी कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें। ये देश के नागरिक के रूप में यह आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.. यह हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय है कि वे किस पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, यह उनकी पसंद है  और मैं उनके (विनेश फोगाट के) निर्णय का सम्मान करता हूं..."   



  • Oct 05, 2024 08:12 IST
    आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की रही: नायब सिंह सैनी  

    हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा,'हम भारी अंतर से तीसरी बार जीत रहे हैं और अपनी सरकार बना रहे हैं. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा'' आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है. पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है.'' 



  • Oct 05, 2024 07:49 IST
    कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने पंचकूला विधानसभा सीट से वोट किया

    हरियाणा के पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने वोट किया. पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन के अनुसार, निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी. वे हरियाणा के वोटरों से अपील  करूंगा कि हरियाणा की प्रगति और खुशहाली को लेकर मतदान करें. 



  • Oct 05, 2024 07:42 IST
    पहला वोट डालने पहुंचीं मनु भाकर 

    झज्जर में ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पहली बार वोट डाला. उन्होंने कहा, "यह मेरा पहला मतदान है... मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना मतदान करें. आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए. देश का विकास हमारे हाथ में है... हमें अपना जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए."



  • Oct 05, 2024 07:39 IST
    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया मतदान

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



newsnation newsnationlive haryana assembly elections Haryana Elections Haryana assembly elections 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment