हरियाणा कैबिनेट ने प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें यह बड़ा फैसला लिया गया.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया, 'हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में राज्य के 75% युवाओं की भर्ती के लिए अध्यादेश के मसौदे को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है.'
इसे भी पढ़ें: विकास दुबे की बहन बोलीं- मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की देता था धमकी, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
इसके साथ ही यह कहा गया है कि जो कंपनी अपने कुल कर्मचारियों में 95 फीसदी हरियाणावासियों को रखेगी, उसे विशेष तौर पर इन्सेंटिव भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 75 फीसदी वाले एक्ट में वो कर्मचारी शामिल होंगे जिनकी सैलरी 50 हजार रुपये से कम है. यानी क्लास-3 और क्लास-4 के कर्मचारी. उच्च प्रोफेशनल कर्मचारी इसमें शामिल नहीं होंगे.
Source : News Nation Bureau