इंडियन नेशनल लोकदल के हरियाणा प्रमुख नफे सिंह राठी की रविवार को बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी में पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता की भी मौत हो गई. हुंडई i10 में सवार शूटरों ने राठी की कार पर गोलीबारी की और तीन सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि, झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) और एसटीएफ की टीमों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मामले में घटनास्थल से एक खौफनाक वीडियो भी सामने आई है, जहां हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी पर कथित हमला हुआ.
हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी पर हुए कथित हमले पर झज्जर एसपी अर्पित जैन जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि, "हमें फायरिंग की एक घटना की सूचना मिली. सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा..."
Source : News Nation Bureau