Haryana: नूंह में फिर बंद की गई इंटरनेट सेवा, जानिए अब क्यों लगाई गई पाबंदी

Nuh violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को बृज मंडल शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी. ये हिंसा सोहना, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम तक फैल गई. कई दिनों तक यहां इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. प्रशासन ने नूंह में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Nuh Violence

Nuh Violence ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Nuh violence: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने यहां 26 से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद किया है. इस दौरान यहां मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा दोनों ही बंद रहेंगी. दरअसल, विश्व हिंदू परिषद द्वारा 28 अगस्त को अपनी बृज मंडल जल अभिषेक यात्रा को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई है. इसके बाद प्रशासन ने हरियाणा के नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा को बंद करने के निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत शनिवार दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा और एसएमएस सेवा बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें: National Smart City Awards 2022: इंदौर ने दोबारा मारी बाजी, MP ने ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का पुरस्कार अपने नाम किया

वीएचपी ने 13 अगस्त को किया था ऐलान

बता दें कि नूंह हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 13 अगस्त को कहा था कि वो 28 अगस्त को बृज मंडल जल अभिषेक यात्रा निकालेंगे. हालांकि, हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका का हवाला देते हुए यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद नूंह प्रशासन ने इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था.

नूंह के उपायुक्त ने शुक्रवार को राज्य के गृह विभाग को पत्र लिखकर नूंह इंटरनेट सेवा और बल्क मैसेजों को रोकने की सिफारिश की थी, जिसके बाद शनिवार को इस बारे में आदेश दिए गए. अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के गृह सचिव ने आज 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ें: PM Modi का ऐलान, चांद पर चंद्रयान-3 के पहले कदम की याद में 23 अगस्त को मनेगा 'नेशनल स्पेस डे'

गौरतलब है कि 13 अगस्त को पंचायत समिति के सदस्य रतन सिंह ने कहा था कि, "धार्मिक संगठनों ने पंचायत को बताया कि उनकी यात्रा पूरी नहीं हुई है और वे 28 अगस्त को इसे फिर से शुरू करना चाहते हैं. पंचायत उनकी मांग पर सहमत हो गई है और उनका समर्थन किया है." पंचायत सदस्य ने कहा, "आम तौर पर ऐसी यात्रा शुरू होने से पहले अनुमति ली जाती है. एक बार अनुमति लेने के बाद, हमारी सुरक्षा की गारंटी देना पुलिस की जिम्मेदारी बन जाती है."

HIGHLIGHTS

  • नूंह में फिर बंद की गई इंटरनेट सेवा
  • नूंह में 28 अगस्त तक नहीं चलेगा इंटरनेट
  • वीएचपी की यात्रा के चलते लगाई गई पाबंदी

Source : News Nation Bureau

Haryana News Internet Ban Nuh violence Haryana Violence Shobha Yatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment