हरियाणा के करनाल में मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने ASI पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एएसआई संजीव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ऑफिसर अपने घर से वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान अचानक से बाइक पर सवार होकर बदमाश आए और उन्होंने उन्हें गोली मार दी. मौके पर ही ASI की मौत हो गई. जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, वह मौके पर पहुंचे. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे. पुलिस मामले को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं, लेकिन उनके हाथ किसी तरह का कोई सुराग नहीं लगा है. ना ही अब तक हत्यारोपियों की पहचान हो पाई है.
घर के सामने ही मारी गोली
एएसआई की तैनाती कुरुक्षेत्र में की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, जब संजीव शाम को घर से बाहर टहलने निकले थे तब उन पर अचानक से फयरिंग कर दी गई. इस फायरिंग में एक गोली उनके कमर पर और दूसरी उनके सिर पर लगी. गंभीर स्थित में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एएसआई की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया.
कुछ समय पहले ही भाई और पिता की हुई मौत
ASI संजीव सिंह साल 2002 में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे. उनके दो बच्चे हैं, बेटा कनाडा में पढ़ रहा है तो वहीं बेटी घर पर परिवार के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है. कुछ समय पहले ही संजीव सिंह के भाई और पिता की मौत हुई है. भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तो वहीं बेटे के मरने का दुख पिता नहीं सह पाए और महज छोटे बेटे के मौत के 15 दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
HIGHLIGHTS
- घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे ASI
- बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
- पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग
Source : News Nation Bureau