हरियाणा के मेवात में दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, नूहं के मेवात में विश्व हिंदू परिषद की भगवा यात्रा के दौरान पथराव किया गया है. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, मौके पर पुलिस तैनात है, लेकिन यात्रा के दौरान भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस बल की संख्या कम है. बताया जा रहा है कि जैसे ही भगवा यात्रा निकली कि कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने लगे. वहीं, हवाई फायर भी किए गए. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल मच गया. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. भगवा यात्रा के दौरान हुई झड़प में कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है पुलिस पर भी पथराव किया गया है. फिलहाल फरीदाबाद , पलवल और रेवाड़ी जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. नूंह जिला प्रशासन के आला अधिकारी हालात पर काबू करने में लगे हुए हैं.
बता दें कि मेवात संवेदनशील इलाकों में से एक है. आए दिन इन इलाकों में हिंसा की घटनाए होती रही हैं. आए दिन इन क्षेत्रों में गौ तस्करी की घटनाएं होती रहती हैं. विवाद बढ़ने के बाद नूहं का बाजार बंद कर दिया गया है. शहर में काले धुएं ही नजर आ रहे हैं.
Source : News Nation Bureau