Haryana Nuh Violence: AAP नेता अनुराग ढांडा बोले- समाज को बांटने की हो रही राजनीति 

Haryana Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में हुए दंगे को लेकर हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि समाज को बांटने और नफरत फैलाने की राजनीति की जा रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Anurag Dhanda

AAP leader Anurag Dhanda( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Haryana Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा से आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दंगों का षड्यंत्र रचकर समाज को नफरत फैलाने और बांटने की राजनीति की जा रही है. साथ ही उन्होंने सवाल पूछा कि नूंह में हुए दंगे के लिए कौन जिम्मेदार है और कौन इसके लिए जिम्मेदार है? 

यह भी पढ़ें : Earthquake: दिल्ली एनसीआर में लगे भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था केंद्र

आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता जावेद अहमद के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में उन्होंने दावा कि जिस समय ये घटना हुई, उस दिन जावेद अहमद उस थाने से 100 किलोमीटर दूर मौजूद थे. इसे लेकर हमारे पास गवाही और सबूत भी है, इसके बाद भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : Anju Nasrullah Love Story: अंजू-नसरुल्लाह पर पाकिस्तान मेहरबाज, भारत में पति भड़का और उठाया ये बड़ा कदम

आप नेता ने कहा कि सीआईडी ने 10 दिन पहले ही सीएम को हिंसा की सूचना दे दी थी, लेकिन गृह मंत्री ने कहा कि सीआईडी (CID) ने उन्हें और पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने आगे कहा कि इस दंगे को करवाने में किसका हाथ है, इस बात की जांच होनी चाहिए. सीएम ने क्यों दंगे वाले दिन नूहं जिले के 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को वीआईपी ड्यूटी पर दूसरे जिले में तैनात किया था, इस बात की भी जांच होनी चाहिए.  

Source : News Nation Bureau

Nuh violence haryana nuh violence AAP leader Anurag Dhanda
Advertisment
Advertisment
Advertisment