Haryana Vidhan Sabha Result 2024: आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. इस बीच एक बार फिर से हरियाणा के रुझानों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौजूदा रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है.
इस बीच जानते हैं, वो पांच चर्चित चेहरे, जो अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं-
1. नायब सिंह सैनी- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और वह मौजूदा रुझान में पीछे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के मेवा सिंह हैं. मेवा सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव में लाडवा से जीत हासिल की थी. यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
2. विनेश फोगाट- हरियाणा की जुलाना सीट से पहलवान विनेश फोगाट पीछे चल रही है. कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के लिए यह बड़ा झटका कहा जा सकता है. विनेश फोगाट के सामंने चुनावी मैदान में भाजपा के योगेश कुमार हैं. योगेश कुमार करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं. जुलाना फोगाट का ससुराल है और यहां जाट वोटर्स किसी की भी जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें- Haryana Next CM: हरियाणा में कांग्रेस के लिए आसान नहीं मुख्यमंत्री पर निर्णय, जानें क्या है वजह
3. अनिल विज- अंबाला कैंट सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज पीछे चल रहे हैं. जब मतगणना शुरू हुई थी, उस समय अनिव विज आगे चल रहे थे. नतीजे से पहले विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग ज्यादा उछल रहे हैं और गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, उनकी उछल-कूद कम हो जाएगी.
वहीं, कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर परविंदर सिंह परी को टिकट दिया है. यह पार्टी का नया चेहरा है. वहीं, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी होकर चित्रा सरवार भी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. बता दें कि अनिव विज ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान खुद को सीएम उम्मीदवार बता चुके हैं. यह पहली बार नहीं है, जब विज ने खुद को सीएम उम्मीदवार बताया है. इससे पहले भी अनिल विज खुद को मुख्यमंत्री चेहरा बता चुके हैं. विज बड़ा पंजाबी चेहरा हैं.
4. दुष्यंत चौटाला- 2019 विधानसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है. जिसके मुताबिक चौटाला अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. चौटाला के सामने कांग्रेस की टिकट से बृजेंद्र सिंह और बीजेपी ने देवेंद्र अत्री को टिकट दिया है. फिलहाल, कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह उचाना कलां सीट से आगे चल रहे हैं.
5. आदित्य सुरजेवाला- कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला भी कैथल सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार लीला राम इस सीट से आगे चल रहे हैं. यहां रणदीप सुरजेवाला के सामने बड़ी चुनौती है कि क्या वह अपने पिता की विरासत बचा पाएंगे या नहीं?