हरियाणा में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प बढ़ती जा रही है. नूंह, सोहाना और मेवात में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पथराव के बाद उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. हालात को नियंत्रित करने के लिए राज्य पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. मेवात सोहना समेत नूहं में धारा 144 लागू कर दी गई है. सोहाना के बाईपास पर दोनों समुदायों के बीच पथराव किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सोहाना में गोलीबारी भी की गई है. इसमें एक होमगार्ड की मौत होने की खबर है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं, अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया है.
हरियाणा के सोमवार को गुरुग्राम से नूंह तक ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है. ब्रजमंडल यात्रा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. यात्रा नूंह के नलहड़ मंदिर पहुंची थी. तभी उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंकने और पथराव शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि हजारों लोग मंदिर में फंसे हुए हैं.
नूहं के बाद सोहाना में बवाल
नूहं में पथराव के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. वहीं, स्थिति को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन ने 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है कि हालात पर काबू पाया जाए. नूहं के बाद सोहाना में बवाल है.
मंदिर के बाहर गोली लगने से एक होमगार्ड की मौत, तीन अन्य लोगों को भी लगी गोली
मंदिर के बाहर गोलीबारी में एक होमगार्ड की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि तीन लोगों को और गोली लगी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष धीरज मंगला ने बताया कि नलहड़ मंदिर के पास उपद्रवियों की ओर से हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. मंदिर में फंसे लोगों को वहां निकालने के लिए अभी तक प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. चारों तरफ धुआं-धुआं हैं. फिलहाल हालात काबू में नहीं हैं. अन्य जिलों की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात सामान्य करने में जुटी हुई है.
नूहूं और मेवात की घटना की निंदा- विहिप
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अलोक कुमार ने नूहं की घटना की आलोचना की. उन्होंने कहा कि एक समुदाय के लोगों की ओर से हमला किया गया. यह इंटेलिजेंस की बड़ी चूक है. सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करके मंदिरों में फंसे लोगों को बाहर निकालना चाहिए.
मेवात में तीर्थयात्रियों पर मुसलमानों द्वारा हुए हमलों पर सीनियर एडवोकेट @AlokKumarLIVE, कार्याध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद् का वक्तव्य #Mewat #vhp #Haryana pic.twitter.com/edxXZTM4Lp
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) July 31, 2023
जानकारी के मुताबिक, मंदिरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. सैकड़ों लोग मंदिरों में फंसे हुए हैं. लोगों को बाहर निकालने के लिए एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी चल रही है.
Source : News Nation Bureau