हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस रैली की वजह से एक नवजात की जान चली गई। आपको यह पढ़ने में भला ही अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है। दरअसल एक नवजात को डॉक्टर के सलाह पर इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से सोनीपत अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में रैली की वजह से जाम लगा हुआ था और इसी वजह से एम्बुलेंस 45 मिनट तक वहीं फंसा रह गया। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं था और आख़िरकार बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद नवजात के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'डॉक्टर ने हमारे बच्चे को सोनीपत रेफर किया था। कांग्रेस रैली की वजह से एम्बुलेंस ट्रैफिक में ही 45 मिनट तक फंसा रह गया और हमारे बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन ले जाने का कोई प्रावधान भी नहीं था।'
Doctors referred us to Sonipat. Our child died en-route in ambulance as we were stuck in traffic jam for 45 min because of Congress party rally.There was no provision for oxygen in ambulance: Father of the infant who died after his ambulance allegedly got stuck in Congress rally. pic.twitter.com/scMnNMyRWx
— ANI (@ANI) August 23, 2018
अब इस मामले की जांच के लिए SIT (विशेष जांच दल) को लगाया गया है। SIT में अतिरिक्त पुलिस महाधिक्षक राजीव देसवाल, एक SHO और दो जांच अधिकारियों को लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली निकल रही थी। उसी दौरान एम्बुलेंस भी निकली लेकिन जाम की वजह से रास्ते में ही फंस गई। हालांकि कांग्रेस नेता ने इस घटना के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
तंवर ने कहा कि जब हमारे लोगों को पता चला कि ट्रैफिक में एंबुलेंस फंसी है, हमने रास्ता छोड़ दिया था। सरकार, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एंबुलेंस में डॉक्टर, नर्स और यहां तक की ऑक्सीजन की ठीक सप्लाई भी नहीं थी।
When our people came to know there's ambulance in traffic, they cleared road. Govt, local admn&police should take responsibility. There was no nurse,doctor or proper oxygen supply: A Tanwar, Congress on death of an infant after ambulance allegedly got stuck in his rally #Haryana pic.twitter.com/kqwcP2eNw2
— ANI (@ANI) August 23, 2018
वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने एसपी रोहतक को जांच के आदेश दे दिए हैं।
और पढ़ें- बकरीद पर हथियार के साथ तेजप्रताप के करीब पहुंचा अज्ञात शख्स, लगाया BJP-RSS पर हत्या की साजिश का आरोप
मैंने भी डीजी हेल्थ सर्विसेस से रिपोर्ट सौपने को कहा है। हम इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेंगे।'
देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news
Source : News Nation Bureau