Internet Ban In Nuh: 22 जुलाई से हरियाणा में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू हो चुकी है. यात्रा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. दरअसल, पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी. इस घटना में दो होम गार्डों की भी मौत हो गई थी. वहीं, पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल भी हो गए थे. इस देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस साल पहले से ही सर्तकता बरतने की सलाह दी है और ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं बंद कर दी गई है. जिले में यह आदेश 22 जुलाई शाम 6 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि, नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से हो यह सुनिश्चित करने के लिए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
24 घंटे के लिए नूंह में इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद
इसके साथ ही यात्रा के मार्ग पर ड्रोन भी लगाए गए हैं, जो नूंह के नलहर मंदिर से शुरू होगी और झिर मंदिर से होते हुए सिंगार में समाप्त होगी. वहीं, श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं और भोजन के स्टॉल लगाए गए हैं. यात्रा के दौरान विवाद और झंड़प होने की आशंका को लेकर यह जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद किया गया है ताकि किसी भी तरह के अफवाह और गलत सूचना के प्रसार को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- Braj Mandal Yatra: ब्रज मंडल यात्रा में शामिल नहीं हो सकता बिट्टू बजरंगी, पुलिस ने घर के बाहर चस्पा किया नोटिस
पिछले साल नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुआ था हिंसक झड़प
पिछले साल जलाभिषेक यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया था और आसपास की दुकानों और कारों में आग लगा दी. जिसके बाद उसी रात भीड़ ने गुरुग्राम के एक मस्जिद पर हमला कर दिया था. जिसके बाद दंगा और भड़क गया था और इस घटना में 5 लोगों की जान चली गई थी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
- 24 घंटे के लिए नूंह में इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद
- ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर लिया बड़ा फैसला
Source : News Nation Bureau