देश में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि, मोदी सरकार ने सशर्त छूट देते हुए 17 मई लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्य में बुधवार से शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया है. हालांकि, राज्य में शराब की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी.
यह भी पढ़ेंः देश समाचार MHA ने कहा- विदेश से लौटने वाले भारतीयों को 'आरोग्य सेतु' एप डाउनलोड करना होगा, नहीं तो ये...
हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 के 31 नये मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि कुल 31 नये मामलों में 11 गुरुग्राम जिले से आए हैं, जो हरियाणा में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, गुरुग्राम के अलावा आठ मामले झज्जर से, पांच मामले सोनीपत से, तीन मामले करनाल से, दो मामले यमुनानगर से और एक-एक मामला फरीदाबाद और पानीपत से सामने आया है. उल्लेखनीय है कि गत तीन दिन में हरियाणा में कोविड-19 के 172 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले 75 मामले सोमवार को आए.
यह भी पढ़ेंःदेश समाचार Lockdown 3.0: भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 46711, अबतक 1583 की गई जान
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 286 लोगों का इस समय इलाज चल रहा है जबकि 256 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई. राज्य में कोविड-19 से अबतक छह लोगों की मौत हुई है. हरियाणा में मंगलवार तक 40,928 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 36,806 लोगों के नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 3,574 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में 84, सोनीपत में 78, फरीदाबाद में 76, झज्जर में 64, नूंह में 59, अंबाला में 37, पलवल में 36 मामले आए हैं. इस समय सबसे अधिक सोनीपत और झज्जर में कोविड-19 के मरीज है जिनका इलाज चल रहा है. दोनों जिलों में क्रमशद्ध 72 और 64 लोगों का इलाज चल रहा है.