Haryana Election Date change 2024: हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना था, लेकिन भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन बदल दिए हैं. अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर, 2024 को वोटिंग डाली जाएगी. चुनाव आयोग ने यह फैसला बिश्नोई समुदाय के आग्रह पर लिया है. वहीं, जम्मू कश्मीर और हरियाणा के नतीजों की तारीख में भी बदलाव किया गया है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे. हालांकि, जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
BJP और INLD ने चुनाव आयोग से की थी अपील
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) की ओर से अर्जी लगाई गई थी. इसपर चुनाव आयोग की 1 अक्टूबर की तारीख को बदलकर 5 अक्टूबर कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, अगर 1 अक्टूबर को मतदान होता है तो बड़ी संख्या में लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा सकता है और हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है."
वीकेंड्स और छुट्टियों को लेकर तारीख बदलने की थी अपील
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. दोनों दलों का तर्क था कि यह तारीख वीकेंड, सार्वजनिक छुट्टियों और धार्मिक त्योहार हैं. दोनों दलों के मुताबिक, 29 और 30 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टियां हैं और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण फिर से छुट्टी रहेगी . ऐसे में लोग छुट्टियों का फायदा उठाकर अपने शहर से बाहर जा सकते हैं, जिससे मतदान का प्रतिशत कम हो सकता है.
कांग्रेस ने तारीख बदलने का विरोध किया
हालांकि, कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव की तारीख बदलने का विरोध किया है. इन दलों की दलील है कि चुनाव में बीजेपी को हार का डर अभी से सता रही है, इसलिए पार्टी चुनाव आयोग से तारीख बदलाने की मांग कर रही है.