Haryana Nuh Violence : हरियाणा के मेवात-नूंह में पिछले दिनों हुई हिंसा (Nuh Violence) को लेकर खापों की महापंचायत (Khapons Mahapanchayat) हुई. नूंह और पलवल सीमा पर रविवार को हुई महापंचायत में नूंह दंगे (Nuh Violence) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत इसी महीने 28 अगस्त को एक बार फिर से धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी, इसकी तारीख में बदलाव हो सकता है. यात्रा के दौरान नलहर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- क्या कांग्रेस पर आरोप लगाने से खत्म हो जाएगी मणिपुर हिंसा?
आपको बता दें कि नूंह में पिछले महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को दो गुट आमने सामने आ गए थे, जिससे पूरे इलाके में हिंसा फैल गई थी. इस दंगे में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. नूंह हिंसा को लेकर सर्व हिंदू समाज के लोगों ने महापंचायत की है. इस पंचायत में हजारों की संख्या में सभी जातियों के सर्व खाप शामिल हुए. इस दौरान महापंचायत ने सावन के महीने में दोबारा धार्मिक यात्रा निकाले का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Wayanad Visit: राहुल गांधी बोले- मणिपुर में किसी का घर जला तो किसी की हत्या
महापंचायत ने कहा कि सावन के महीने में 28 अगस्त को दोबारा से मेवात में धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा के दौरान नलहर महादेव मंदिर में जलाभिषेक भी करेंगे. साथ ही महापंचायत में यह भी फैसला लिया गया है कि एनआईए द्वारा नूंह दंगों की जांच कराई जाए. दंगों में मारे गए सभी लोगों को एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही दंगे में घायल हुए लोगों को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. साथ ही मेवात से बाहर इस मामले मुकदमा हो. नूंह जिला खत्म करके इस क्षेत्र में अर्धसैनिक बल का मुख्यालय बने और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई हो.
#WATCH जब वे सरकार से अनुमति मांगेंगे तो हम उचित कदम उठाएंगे: आज पलवल में आयोजित अपनी महापंचायत में हिंदू संगठनों द्वारा यात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय लेने की खबरों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर pic.twitter.com/1XDW6NyFsw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
#WATCH सभी एजेंसियां अलर्ट पर थीं। कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ: नूंह हिंसा को लेकर आज हरियाणा के पलवल में हुई महापंचायत पर एएसपी कुलदीप सिंह pic.twitter.com/ps5uU6a0cU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
पलवल में आयोजित अपनी महापंचायत में हिंदू संगठनों द्वारा यात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय लेने की खबरों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने कहा कि जब वे सरकार से अनुमति मांगेंगे तो हम उचित कदम उठाएंगे. वहीं, नूंह हिंसा को लेकर आज हरियाणा के पलवल में हुई महापंचायत पर एएसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी एजेंसियां अलर्ट पर थीं. कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
Source : News Nation Bureau