Nuh Violence Update: नूंह में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए हिंसा के बाद से ही इंटरनेट बंद है. इस बीच हरियाणा (Haryana) के नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) के बाद जहां एक तरफ सरकार की कार्रवाई जारी है वहीं अब मोबाइल इंटरनेट सेवा (Mobile Internet Services) पर प्रतिबंध 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. हरियाणा के नूंह जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
गड़बड़ी को रोकने के लिए उठाया गया कदम
एक अलग आदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध का आदेश जिला पलवल, हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए बढ़ाया गया है. ये 7 अगस्त 2023 की शाम पांच बजे तक लागू रहेगा.
Suspension of the mobile internet services, bulk SMS and all dongle services etc provided on mobile networks except the voice calls in the jurisdiction of district Nuh of Haryana State extended up to 8th August 2023. pic.twitter.com/oJtod04bMT
— ANI (@ANI) August 6, 2023
CPI के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका
इस बीच हिंसा प्रभावित गुरुग्राम और नूंह जा रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के चार सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रविवार को सीआरपीसी की धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया. पुलिस ने टीम को नूंह के पास प्रभावित गांवों में जाने की इजाजत नहीं दी, जहां 31 जुलाई को हिंसा भड़की थी. डेलीगेशन में सीपीआई के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम, सीपीआई महासचिव अमरजीत कौर, पार्टी सांसद संतोष कुमार पी और पार्टी नेता दरियाव सिंह कश्यप शामिल थे.
#WATCH | The four-member CPI delegation, that was visiting the violence-affected areas in Gurugram and Nuh in Haryana today, stopped by Police before entering the affected villages near Nuh district.
Police stopped them from going any further, citing prohibitions under Sec 144… pic.twitter.com/YrKCvNyhmE
— ANI (@ANI) August 6, 2023
जारी है विध्वंस अभियान
नूंह में हुई हिंसा के बाद रविवार को नूंह में एक होटल समेत कई अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इन्हीं संरचनाओं से पिछले हफ्ते हुई हिंसा के दौरान जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया गया था. सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, अश्विनी कुमार के अनुसार, ''ये अवैध निर्माण थे. तोड़े गए निर्माणों के मालिकों को पहले ही नोटिस दिए गए थे. ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कुछ अवैध ढांचों के मालिक भी शामिल थे. विध्वंस अभियान जारी रहेगा.''
HIGHLIGHTS
- नूंह में हुई हिंसा के बाद एक्शन में सरकार.
- मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध 8 अगस्त तक बढ़ा.
- सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए उठाया गया कदम.
Source : News Nation Bureau