हरियाणा बीजेपी ने अपने प्रमुख मीडिया कॉर्डिनेटर सूरज पाल अमू को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इससे पहले रविवार को सूरज पाल अमू ने बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर काटने के लिए दस करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।
अमू के इस विवादास्पद बयान के बाद हरियाणा बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इससे पहले मेरठ के अभिषेक सोम ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सर कलम करने वाले को पांच करोड़ रुपया इनाम देने की घोषणा की थी।
जिसके बाद अमू ने भी सिर काटने की बात कही और इस बार इनाम की राशी दस करोड़ कर दी गई।
सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद ही 'पद्मावती' को दिखाएंगे
सूरज पाल अमू ने कहा, 'सिर काटने वालों को हम दस करोड़ का इनाम देंगे और साथ ही उनके परिवार की जरूरतों को पूरा करेंगे। हम अच्छी तरह जानते हैं कि राजपूत समुदाय का अपमान करने वालों से कैसे निपटा जाता है।'
बता दें कि अमू ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही थी।
वहीं हरियाणा बीजेपी ने अमू के इस बयान को निजी बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है।
हरियाणा बीजेपी मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने कहा, 'हमने सूरज पाल अमू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। अमू के बयान से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है।
Watch: 'पद्मावती' का नया गाना आउट, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
Source : News Nation Bureau