Advertisment

बोर्ड परीक्षा को लेकर फरीदाबाद में तैयारी पूरी, परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों को बांटे गए बस्ते

बोर्ड ने 93 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
UP Board exam

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

हरियाणा बोर्ड परीक्षा (Haryana Board Exam) को देखते हुए फरीदाबाद (Faridabad) में खासे तैयारी की जा रही है. परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. 3 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. 4 मार्च से दसवीं की परीक्षा शुरू हो रही है. रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय में बोर्ड द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों को बस्ते बांटे गए. बोर्ड ने 93 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- Coronavirus Updates: चीन में कोरोना वायरस से 2900 से ज्यादा की मौत

20 मिनट पहले प्रवेश की अनुमति

इसके अलावा बोर्ड ने विभिन्न उड़न दस्तों का भी गठन किया है. परीक्षार्थियों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले प्रवेश करने की अनुमति होगी. परीक्षार्थी घड़ी, जूते आदि पहनकर नहीं जा सकेंगे और पारदर्शी थैले में ही लेखन सामग्री ले जा सकेंगे. इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात अध्यापक भी मोबाइल साथ नहीं ले जा सकेंगे.

Haryana Board Exam Faridabad Haryana Board Exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment