Baba Ram Rahim On 20 Days Parole: रेप के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहे बाबा राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल मिला है. बाबा राम रहीम को पिछले चार साल में 15वीं बार पैरोल मिली है. इस बार गुरमीत राम रहीम 20 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. बुधवार की सुबह रोहतक की सुनारिया जेल से बाबा राम रहीम बाहर आ रहा है और उसके बाद 20 दिन यूपी के बागपत के बरनावा आश्रण में बिताएंगे.
20 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया बाबा राम रहीम
बता दें कि हरियाणा चुनाव से ठीक पहले बाबा राम रहीम पैरोल पर बाहर आया है, लेकिन उन्हें हरियाणा में इन 20 दिनों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी किसी प्रकार से चुनावी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगे. बाबा राम रहीम के पंजाब-हरियाणा में लाखों भक्त हैं.
यूपी के बरनावा आश्रम के लिए रवाना
दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राम रहीम ने पैरोल की अनुमति मांगी थी. सोमवार को चुनाव आयोग ने राम रहीम के पैरोल को मंदूरी दे दी थी. जिसके बाद आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तों के साथ राम रहीम पैरोल पर बाहर आ रहा है. बुधवार की सुबह भारी पुलिस सुरक्षा के बीच राम रहीम को जेल से यूपी के बरनावा आश्रम के लिए निकल चुका है.
तीन शर्तों पर बाहर आया राम रहीम-
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राम रहीम को पैरोल दी गई है और यह पैरोल तीन शर्तों के साथ दी गई है.
1. 20 दिन की पैरोल पर बाहर आए राम रहीम हरियाणा में नहीं रहेगा.
2. किसी भी प्रकार से राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेगा.
3. ना ही सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़े किसी गतिविधि पर प्रतिक्रिया देगा.
पिछले महीने ही राम रहीम को फरलो मिली थी और 2 सितंबर को 21 दिन की फरलो काटकर जेल में सरेंडर कर दिया था.
रेप के आरोप में काट रहे सजा
बाबा राम रहीम पर दो शिष्यों के साथ रेप का आरोप लगा था. इसी मामले में वह 20 साल की सजा काट रहा है. यह सजा साल 2017 में सुनाई गई थी. इसके अलावा 2019 में 16 साल पुराने पत्रकार हत्याकांड मामले में भी गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया गया था.