Jai Hind in School: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार ने एक सराहनीय निर्णय लिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस से रोजाना गुड मॉर्निंग की बजाए जय हिंद बोला जाए. विभाग की मानें तो छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति गौरव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश भेजा है.
सांस्कृतिक और क्षेत्रीय मतभेदों से परे है यह अभिवादन
विभाग ने जोर देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले जय हिंद का इस्तेमाल करें. ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने जय हिंद का नारा गढ़ा था. जय हिंद को आजादी के बाद सशस्त्र बलों ने अपना लिया. जय हिंद एक ऐसा नारा है, जो क्षेत्रीय और सांस्कृतिक मतभेदों की एकता का प्रतीक है.
भारतीय इतिहास की समझ बढ़ाना उद्देश्य
विभाग की मानें को इस नए अभिवादन का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता की भावना और भारतीय इतिहास के प्रति सम्मान को बढ़ाना है.