हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar ) ने बताया कि केंद्र सरकार के तरफ से 12,700 रेमेडिसविर इंजेक्शन राज्य को मुहैया करवाया गया है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कोटा में भी वृद्धि की गयी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने केंद्र से 20,000 रेमेडिसविर इंजेक्शन की मांग की है, जिसमे से अब तक हमें 12,700 इंजेक्शन मिल चुके हैं. हमें केंद्र से 160 Tocilizumab injections भी मिले है. जिसे हमने 80 निजी अस्पतालों को और 80 को मेडिकल कॉलेजों को दिया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साथ ही कहा कि हरियाणा के लिए ओडिशा से प्रतिदिन 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित किया गया है. चंडीगढ़ में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. ऑक्सीजन के परिवहन के लिए राज्य सरकार के तरफ से 20 टैंकरों का अधिग्रहण किया गया है. वैसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ऑक्सीजन के परिवहन के लिए और अधिक टैंकर की आवयश्कता होगी.
बता दें कि हरियाणा सरकार के तमाम प्रयासों के वावजूद कोरोना संक्रमण काबू नहीं हो रहा है. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के नए केसों की संख्या घटने के बजाय बढ़ रही है. संक्रमण दर 7.17 प्रतिशत पहुंच गई है और रिकवरी दर 79.10 पर ठहरी है। मृत्यु दर 0.88 प्रतिशत है. मंगलवार को 15786 नए केस मिले हैं, जो सोमवार को मिले केसों से 2931 अधिक हैं. वहीं, 153 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. 1 मई से अब तक रोजाना मौतों का आंकड़ा 100 के पार जा रहा है. गंभीर मरीजों की संख्या 1418 है, इनमें से 1178 ऑक्सीजन और 240 वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं, एक ही दिन में 11525 लोगों ने कोरोना को हराया. अब एक्टिव केस 108830 हो गए हैं. इनमें से 80 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं. नए मामलों की संख्या गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत जीटी बैल्ट के जिलों में सबसे अधिक मिल रही है. सबसे अधिक मौत गुरुग्राम और पानीपत में 16-16, हिसार 15, जींद 14, अंबाला 13, रोहतक 12, भिवानी 11, फरीदाबाद, करनाल व सिरसा में 9-9, फतेहाबाद 7, पंचकूला 6, कैथल 5, कुरुक्षेत्र 4, पलवल व महेंद्रगढ़ में 3-3 और नूंह में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है.
Source : News Nation Bureau