हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की दल बदल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. टिकट नहीं मिलने की वजह से कई पार्टी के नेता बागी हो चुके हैं. इस बीच कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा की भी बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम सैनी ने मीडियाकर्मी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'कांग्रेस दलित विरोधी है. कांग्रेस दलितों का सम्मान नहीं करती है.'
सीएम सैनी ने अटकलों पर दिया जवाब
'अगर कोई भी दलित नेता ऊपर उठना चाहती है तो कांग्रेस उसे कूचल देती है. लोगों ने कुमारी सैलजा पर जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित करने का काम किया है. कुमारी सैलजा नेता हैं और अगर उसने पार्टी के अंदर काम करते हुए मुख्यमंत्री बनने की मांग कर ली तो क्या गलत किया. वो काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में फंसा हुआ है. लोगों ने जातिसूचक शब्द बोलकर कुमारी सैलजा को अपमानित किया है.'
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, बॉर्डर पर धरा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया
'कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी'
आगे सीएम सैनी ने कहा कि ' कांग्रेस ने अशोक तंवर का भी गर्दन तोड़ने का काम किया. अस्पताल में रहे, ये लोग मिलने भी नहीं गए और वहीं काम अब कांग्रेस पार्टी कुमारी सैलजा के साथ कर ही है. यह परिवार के ऊपर नहीं सोचते. जिस प्रकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी परिवारवाद में फंसे हुए हैं, उसी तरह हुड्डा और उनके बेटे भी परिवारवाद में फंसे हुए हैं. ये परिवारवाद से बाहर नहीं निकलते और उनसे ऊपर कोई सोचता है तो उन्हें कूचल दिया जाता है. यह कांग्रेस की नीति है. यह दलितों का सम्मान नहीं है और उसको अपमान किया है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.'
मनोहर लाल खट्टर ने भी दी प्रतिक्रिया
सीएम सैनी के अलावा इस पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की भी प्रतिक्रिया आ चुकी है. उन्होंने कहा कि कब क्या होता है. यह किसी को नहीं पता. हमारा संसार संभावनाओं का है और संभावनाओं को कभी भी टाला नहीं जा सकता है. जब समय आएगा तब सब पता चल जाएगा. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होने वाला है. वहीं, 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.