अग्निवीरों को हरियाणा सरकार ने दी जॉब गारंटी, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान

हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को जॉब गारंटी देने की घोषणा की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि  सेना से सेवामुक्त होने वाले अग्निवीरों को राज्य सरकार नौकरी की गारंटी देगी. मनोहर लाल ने कहा कि अग्निवीरों को...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Manohar Lal Khattar

Manohar Lal Khattar( Photo Credit : Twitter/mlkhattar)

Advertisment

हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को जॉब गारंटी देने की घोषणा की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि  सेना से सेवामुक्त होने वाले अग्निवीरों को राज्य सरकार नौकरी की गारंटी देगी. मनोहर लाल ने कहा कि अग्निवीरों को 4 साल की सेवा के बाद हरियाणा सरकार की नौकरी दी जाएगी. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जो लोग भी हरियाणा सरकार की नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी. उन लोगों को ग्रुप सी कैडर में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा हमारे पास पुलिस में भी नौकरियां हैं, जिसमें हम उनके लिए कोटा रख सकते हैं.

यूपी के बाद हरियाणा ने की जॉब गारंटी की घोषणा

उत्तर प्रदेश और हरियाणा उन राज्यों में से एक हैं, जिन्होंने सबसे पहले अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने का ऐलान किया. इसके अलावा कई और भाजपा शासित राज्य अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने का ऐलान कर चुके हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से भी अर्ध सैनिक बलों एवं असम राइफल्स में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया जा चुका है. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय आदि में भी अग्निवीरों के लिए एक कोटा रहेगा.

ये भी पढ़ें: MVA सरकार में बगावत, सरकार बनाने की कोशिश में बीजेपी; ये हैं आंकड़े

देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना समेत देश के कई राज्यों में विरोध जारी है. युवाओं का कहना है कि इससे नौकरी की सुरक्षा चली जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा सरकार देगी अग्निवीरों को नौकरी
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान
  • गारंटी के साथ ग्रुप-सी और पुलिस की नौकरियां मिलेंगी
Manohar Lal Khattar agniveer अग्निपथ योजना जॉब गारंटी
Advertisment
Advertisment
Advertisment