Advertisment

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र पर 100% वोट, 4 वोटरों का पहली बार वोट

विश्व के सबसे ऊंचे और आदर्श मतदान केंद्र टाशीगंग में शनिवार को मतदान एक उत्सव की तरह बनाया गया. यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ है. यहां पर 52 मतदाता थे सभी ने मतदान किया. मतदान केंद्र पर एडीसी काजा अभिषेक वर्मा ने दौरा किया. उन्हें पारंपरिक ड्रेस पहना कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभी मतदाताओं को बधाई भी दी. आदर्श मतदान केंद्र को पारंपरिक तरीके से सजाया गया था छोटे बच्चों के लिए क्रेच बनाया गया था.

author-image
IANS
New Update
Election Commission

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

विश्व के सबसे ऊंचे और आदर्श मतदान केंद्र टाशीगंग में शनिवार को मतदान एक उत्सव की तरह बनाया गया. यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ है. यहां पर 52 मतदाता थे सभी ने मतदान किया. मतदान केंद्र पर एडीसी काजा अभिषेक वर्मा ने दौरा किया. उन्हें पारंपरिक ड्रेस पहना कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभी मतदाताओं को बधाई भी दी. आदर्श मतदान केंद्र को पारंपरिक तरीके से सजाया गया था छोटे बच्चों के लिए क्रेच बनाया गया था.

वहीं एक काउंटर मतदाताओं की मदद के लिए और एक वेटिंग रूम बनाया गया था. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि टाशीगंग और गेते गांव के मतदाता आते हैं. इन सभी मत दाताओं को बीएलओ ने घर घर जाकर मत डालने के लिए जागरूक किया था. यहां पर पिछली बार 48 मतदाता थे. इस बार चार नए मतदाता जुड़े थे और इन चारों नए मतदाताओं ने भी मतदान किया है.

सभी मतदाताओं के लिए महिला मंडल ने ब्रेक फास्ट और लंच की मुफ्त व्यवस्था की थी. इस मतदान केंद्र पर सबसे बुजुर्ग मतदाता 78 वर्षीय सोनम डोल्मा रहीं. उन्होंने कहा कि वो लगातार मतदान करती आ रही हैं. पहली बार के मतदाता तेंजिन योडोन ने कहा कि धर्मशाला से स्पेशल वोट डालने के लिए टाशिगंग आया हूं. लोकतंत्र में मतदान अवश्य करना चाहिए.

कुंजोक छोडन ने कहा मुझे आज खुशी और रही है कि मैंने विश्व के सबसे बड़े ऊंचे मतदान केंद्र में मतदान किया है. हम मतदान करेंगे तभी अपने लिए अच्छा जन प्रतिनिधि चुन पाएंगे.

Source : IANS

election commission Himachal Pradesh election Himachal News HIMACHAL CEO Tashigang
Advertisment
Advertisment