हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 14 की मौत, 4 लोग लापता

बीते 24 घंटों में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच राज्य में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं.

author-image
Ritika Shree
New Update
heavy rains in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश( Photo Credit : गूगल)

Advertisment

हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून कहर बनकर बरपा है. बीते 24 घंटों में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच राज्य में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यसचिव अनिल खाची ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित 7 जिलों के उपायुक्तों से बैठक की. बैठक के बाद मुख्यसचिव ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार मानसून की बारिश से हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. यही नहीं जिन इलाकों में मॉनसून के दौरान ना के बराबर बारिश हुआ करती थी उन इलाकों में भी इस बार भारी बारिश हुई है . भारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बिजली, पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई है.

यह भी पढ़ेः नैनीताल HC ने कोरोना महामारी के मद्देनजर चारधाम यात्रा पर 18 अगस्त तक लगाई रोक

मुख्यसचिव अनिल खाची ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद बंद पड़ी सड़कों, बिजली आपूर्ति, पेयजल परियोजनाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द ही बहाल करने के निर्देश सभी जिला प्रशासन को दिए गए हैं. मुख्यसचिव अनिल खाची ने बताया कि राज्य मौसम विभाग की तरफ से अगले 48 घंटों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है जिसके बाद सभी जिलों को अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं . इसके साथ ही मुख्य सचिव अनिल खाची ने बताया कि भारी बारिश के चलते एडवाइजरी जारी की गई है कि जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले. साथ ही पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है . उन्होंने कहा कि जिला पुलिस और प्रशासन के दिशा निर्देशों पर ही सफर करें. मौसम विभाग दिल्ली द्वारा राज्य के पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू व शिमला के ऊपरी स्थानों पर बहुत भारी बारिश के साथ-साथ फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया था.

HIGHLIGHTS

  • जिन इलाकों में मॉनसून के दौरान ना के बराबर बारिश हुआ करती थी उन इलाकों में भी इस बार भारी बारिश हुई
  • भारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बिजली, पेयजल आपूर्ति भी बाधित हुई
  • राज्य मौसम विभाग की तरफ से अगले 48 घंटों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है

Source : News Nation Bureau

Himachal Pradesh monsoon heavy rain Landslide people died
Advertisment
Advertisment
Advertisment