कुल्लू: खाईं में बस गिरने से 7 की मौत, 10 घायल; PM मोदी ने जताया दु:ख

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हुआ है. कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने कहा कि 'बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर कल रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. 5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Kullu Accident

Kullu Accident( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक टूरिस्ट ट्रैवलर बस गहरी खाईं में गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये हादसा घियागी के पास हुआ. हादसा करीब रविवार रात पौने 9 बजे के आस पास हुआ है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत भी की.

इस हादसे के बादे में बताते हुए कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने कहा कि 'बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर कल रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. 5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है. 

पीएम मोदी ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से किये गए ट्वीट में लिखा है, 'हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 

अनुराग ठाकुर ने जताया दुख

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है. अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, 'कुल्लू के औट-लुहरी NH-305 पर घियागी के पास ट्रैवलर बस के खाई में पलटने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुःखदाई है. मेरी संवेदना शोकाकुल परिवारों के साथ है।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं अपने श्रीचरणों में स्थान दे. ॐ शान्ति.

योगी आदित्यनाथ ने की जयराम ठाकुर से बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए हादसे को लेकर दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि कुल्लू में टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है. उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही, दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है. कुल्लू में हुए सड़क हादसे के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की. योगी आदित्यनाथ ने घायलों को शीघ्र समुचित उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उन्होंने हादसे में मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया. 

HIGHLIGHTS

  • कुल्लू में भीषण हादसा
  • खाईं में ट्रैवलर बस के गिरने से 7 की मौत
  • पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी ने जताया दुख
bus accident Kullu cliff कुल्लू Ghiyagi
Advertisment
Advertisment
Advertisment