/newsnation/media/media_files/2025/05/27/CNkATsVFeyDqjaN1jtdG.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान बाधा उत्पन्न करने के आरोप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 10 से 15 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है. यह शिकायत शिक्षा बोर्ड के सचिव की ओर से दर्ज करवाई गई है. बताया गया कि प्रदर्शन के दौरान बोर्ड कार्यालय के गेट पर धक्का-मुक्की हुई और कुछ कार्यकर्ता जबरन कार्यालय के भीतर घुस गए.
ये है पूरा मामला
मामला 26 मई का है, जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बारहवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बोर्ड कार्यालय का घेराव किया था. प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई और आरोप है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों से बदसलूकी भी की. पुलिस को सौंपी गई शिकायत में कहा गया है कि प्रदर्शन के चलते सरकारी कार्यों में बाधा आई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी प्रदर्शन के दौरान के वीडियो फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि आरोपों की पुष्टि की जा सके. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
झूठे मुकदमे दर्ज कर आंदोलन दबाने की कोशिश
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अभिनव चौधरी ने कहा कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण था और कार्यकर्ताओं को शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने जबरन गेट बंद कर घायल किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अब उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है. चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हितों की आवाज को दबाना ठीक नहीं है और परिषद इसका पुरजोर विरोध करेगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. शिक्षा बोर्ड की ओर से दर्ज की गई शिकायत में सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की बात कही गई है. अब यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलते हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal Heavy Rain: कुल्लू में बादल फटने जैसा मंजर, फ्लैश फ्लड से बह गईं 25 गाड़ियां, जारी हुआ येलो अलर्ट
यह भी पढ़ें: Himachal News: पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सक्खू, तुर्की सेब आयात पर लगाएंगे रोक की मांग, सौंपेंगे पत्र