हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गये, राज्य के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने इसकी पुष्टि की है. धर्मशाला में रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता से भूकंप आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल महीने में हिमाचल में यह तीसरी बार भूंकप आया था. इससे पहले 5 अप्रैल को चंबा में 2.4 और लाहौल-स्पीति में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था. दोनों जिलों में आधी रात के बाद महसूस ये झटके किए गए थे. भूकंप के कारण किसी भी तरह जान माल के नुकसान की खबर नहीं आयी थी. वहीं, 16 अप्रैल को कांगड़ा जिले में तड़के करीब तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, गहरी नींद में होने के चलते लोगों को भूकंप का अहसास नहीं हुआ और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी. इसके अलावा, बीते माह 8 मार्च 2021 को भी चंबा जिले में भूकंप आया था. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई थी.
यह भी पढ़ेंः INS विक्रमादित्य में लगी आग, दिए गए जांच के आदेश
चंबा में आते हैं सबसे अधिक भूकंप
बता दें कि हिमाचल के चंबा जिले में सबसे अधिक भूकंप आते हैं. इसके बाद किन्नौर, शिमला, बिलासपुर और मंडी संवेदनशील जोन में हैं. शिमला जिले को लेकर भी चेतावनी दी गई थी कि यह शहर भूकंप जैसी आपदा के लिए तैयार नहीं है. इसके अलावा किन्नौर में 1975 में बड़ा भूकंप आ चुका है. वहीं, कांगड़ा में 1905 में भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार लोगों की जान गई थी. हालांकि, इस के भूकंप के झटके तेज नही थे, नहीं तो यहां की आपदा प्रबंधन सदैव ऐसे घटना के बचाव के लिए हमेशा तैयार रहती है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी इलाका है, तो यहां अक्सर ऐसे घटनाए होती रहती है.
यह भी पढ़ेंः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया चीन की ओर से बुलाई सुरक्षा परिषद की बैठक का बहिष्कार, जानें क्यों
HIGHLIGHTS
- मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने इसकी पुष्टि की है
- अप्रैल महीने में हिमाचल में तीसरी बार भूंकप आया था
- रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी
Source : News Nation Bureau