Atal Tunnel witnesses 60 pc increase in vehicular traffic in 2022 than previous year: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में बना अटल टनल रोहतांग ( Atal Tunnel Rohtang ) लोगों की जिंदगी आसान कर रहा है. सर्दियों में पूरे देश से कट जाने वाले हिस्सों में अब कनेक्टिविटी की समस्या नहीं रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अटल टनल से लेकर ट्रैफिक तेजी से बढ़ा रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 60 फीसदी ज्यादा ट्रैफिक अटल टनल से होकर गुजरा है. लाहौल घाटी में बने अटल टनल से होकर साल 2022 में 12.79 लाख से ज्यादा गाड़ियां गुजरी हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने दिया ये आंकड़ा
लाहौल-स्पीति पुलिस के मुताबिक, 6.22 लाख से ज्यादा गाड़ियां लाहौल घाटी में आई हैं, तो 6.50 गाड़ियां लाहौल से बाहर गई हैं. ये पूरा ट्रैफिक साल 2021 के मुकाबले कई गुना है. साल 2021 में कुल करीब 8 लाख गाड़ियां ही लाहौल और स्पीति से होकर गुजरी थी. जिसमें आने का आंकड़ा 4,23,071 गाड़ियों का है, तो जाने वाली गाड़ियों का आंकड़ा 7,99,941 है. इस तरह से 2021 के मुकाबले साल 2012 में करीब 4.73 ज्यादा गाड़ियां लाहौल और स्पीति से होकर गुजरी हैं.
जून में सबसे ज्यादा ट्रैफिक
आंकड़ों के मुताबिक, जून-दिसंबर और मई के तीन महीनों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहा. जून महीने में 2,25045 गाड़ियां लाहौल और स्पीति से गुजती हैं, तो दिसंबर महीने में ये आंकड़ा 2,02,974 गाड़ियों का रहा. वहीं, मई महीने में 2,11,824 गाड़ियां लाहौल-स्पीति से होकर गुजरी हैं. सबसे ज्यादा ट्रैफिक अगर एक दिन का देखें तो 26 दिसंबर 2022 को 19,383 गाड़ियां लाहौल और स्पीति से अटल टनल रोहतांग से होकर गुजरी हैं.
ये भी पढ़ें : Kanjhawala Case: मृतका की दोस्त ने किया खुलासा, ऐसे हुआ एक्सीडेंट, इसलिए...
साल 2020 में हुआ था उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2020 को अटल टनल का उद्घाटन किया था. ये टनल दुनिया की सबसे लंबी टनल है, जिसकी लंबाई 9.02 किमी है. अटल टनल मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है और इस टनल की वजह से अब पूरे साल दोनों जिलों के बीच आवाजाही होती है. पहले लाहौल-स्पीति पूरे देश से 6 महीनों के लिए कट जाता था, क्योंकि तब भारी बर्फबारी की वजह से आम हाईवे बंद हो जाते थे. अटल टनल की वजह से 46 किमी की दूरी भी कम हुई है.
HIGHLIGHTS
- अटल टनल की वजह से बढ़ा ट्रैफिक
- 60 गुना ज्यादा हुई गाड़ियों की आवाजाही
- अब साल भर देश से जुड़े रहते हैं लाहौल-स्पीति
Source : News Nation Bureau