हिमाचल: होली के दिन बड़ा हादसा, नाले में कार गिरने पर चार युवकों की मौत 

हिमाचल में होली के दिन एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. यहां पर कार हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. शिमला (Shimla) के नेरवा में यह घटना घटी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Himachal Big accident

Himachal Big accident( Photo Credit : social media )

Advertisment

हिमाचल में होली के दिन एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. यहां पर कार हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. शिमला (Shimla) के नेरवा में यह घटना घटी है. बताया जा रहा है कि कार एक नाले में गिर से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस इस मामले की जांच कर रही है. शिमला पुलिस के अनुसार, बुधवार को शिमला के चौपाल से चार किलोमीटर दूर एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई. कार भरटरूं (केदी) से नेरूवा की ओर से आ रही थी. सुब​ह दस बजकर 30 मिनट पर यह गाड़ी केदी-नेरूवा मार्ग पर 200 मीटर नाले में जा गिरी. 

पुलिस के अनुसार, गाड़ी में सवार चार युवकों को नेरवा के एक अस्पताल में लाया गया. मगर तब तक चारों लोगों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों में लक्की (23), अक्षय (23), आशीष (18), रितिक (18) की मौत हो गई. चारों मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए नेरवा के सिविल अस्पताल में लाया गया था. आशीष और रितिक एक ही स्कूल के छात्र थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार मध्यम गति से जा रही थी. शायद कार सवार को इस नाले के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. कार नाले में गिरने के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया. बड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया, मगर तब तक देर हो चुकी थी. चारों युवकों ने दम तोड़ दिया था.  

होली से एक दिन पहले बड़ा हादसा  

हिमाचल में दो दिनों से कई बड़े हादसे हुए हैं. मंगलवार को सोलन के धर्मपुर में कालका शिमला हाईवे पर एक इनोवा ने नौ मजदूरों को कुचल डाला. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए. इसके साथ हिमाचल के सिरमौर जिले के संगड़ाह में कार हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. शिमला के ठियोग और रामपुर में अलग—अलग हादसे के दौरान दो की मौत हो गई थी. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Himachal Big accident Shimla Nerva accident Holi car accident Shimla Police HP Breaking news हिमाचल में हादसा
Advertisment
Advertisment
Advertisment