Advertisment

Himachal Budget 2024: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने पेश किया राज्य का बजट, जानें किसे क्या मिला?

Himachal Pradesh Budget 2024: शनिवार को विधानसभा में पेश किए गए हिमाचल प्रदेश के बजट में राज्य सरकार ने दिव्यांग बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पहली बार पहल की.

author-image
Suhel Khan
New Update
himachal CM

Himachal CM ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Himachal Pradesh Budget 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया है.  इस बजट में सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ तोहफा दिया. सुक्खू सरकार का ये दूसरा बजट है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस बजट के माध्यम से राज्य के लोगों को स्वस्छ पानी, मेडिकल सुविधाओं के अलावा उच्च शिक्षा के लिए भी कई अहम घोषणा कीं. बजट में मनरेगा श्रमिकों की दिहाड़ी मजदूरी बढ़ाने और विधवा मजदूर महिलाओं को मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया गया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कैंसर अस्पताल खोलने का भी ऐलान किया.

ये भी पढ़ें: UP Police Constable Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, 48 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल

जानें क्या है हिमाचल प्रदेश के बजट में खास

शनिवार को विधानसभा में पेश किए गए हिमाचल प्रदेश के बजट में राज्य सरकार ने दिव्यांग बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पहली बार पहल की. इसके तहत कंडाघाट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर दिव्यंजन खोले जाने की घोषणा की गई. इसमें बच्चों के रहने, खेलने समेत अन्य सभी सुविधाएं होने का ऐलान किया गया है. इस सेंटर्स में 0 से 27 साल के बच्चे पढ़ सकेंगे. हालांकि उनके रहने का इंतजाम नहीं होगा लेकिन राज्य सरकार उन्हें किराया उपलब्ध कराएगी. इस बजट में 70 वर्ष से अधिक के ऐसे लोगों को मुक्त स्वास्थ्य सेवाएं देने का भी ऐलान किया गया है जो कर मुक्त हैं.

छात्रों को स्वच्छ पानी की सुविधा

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ जल के लिए 8.50 हजार पानी की बोतल उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही स्कूलों में खेल व व्यायाम के लिए एक पीरियड अनिवार्य करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की जाएगी. वहीं तकनीकी शिक्षा के लिए 330 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़ें: ISRO आज फिर रचेगा इतिहास, 'नॉटी बॉय' सैटेलाइट की करेगा लॉन्चिंग, जानें क्या है इस उपग्रह का मकसद

टीचर्स के होगी भर्ती, मिलेगा रोजगार

हिमाचल प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अब स्कूली बच्चों को पढ़ाते नजर आएंगे. इसके लिए राज्य सरकार उन्हें प्रशिक्षण देगी. वहीं, शिक्षकों को डाक से राहत मिलेगी राहत. अब वे सिर्फ विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे. जबकि कन्या व छात्र स्कूल को सम्मिलित करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही राज्य में 6000 नर्सरी शिक्षकों की भर्ती होगी.

स्वास्थ्य के लिए 3415 करोड़ का बजट

इस बजट में सीएम सुक्खू ने स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान दिया है. सीएम सुक्खू ने पीजीआई सेंटर ऊना के सभी लंबित कार्य जल्द पूरे होने का ऐलान किया. इसके साथ ही आभा कार्ड बनाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि लोगों को अब एक्स रे की सुविधा निजी अस्पतालों के जरिए देने की बात कही. सीएम ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 3415 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पेश किया है.

कैंसर संस्थान बनाने का ऐलान

हिमाचल के बजट में पीएम सुक्खू ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर संस्थान की स्थापना का ऐलान किया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है. जिससे यहां स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट स्थापित किया जाएगा. वहीं  आईसीएमआर की मदद से बढ़ते कैंसर के मरीजों के कारणों का भी पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi: राजधानी में जवाहरलाल नेहरू स्टेडिमय में गिरा पंडाल, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Source : News Nation Bureau

Sukhvinder Singh Sukhu Himachal Budget Session 2024 Himachal Latest News Himachal Budget Himachal Cabinet Meeting HP Budget 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment