Himachal Pradesh Bye Election Congress Candidtaes: हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. ये दोनों प्रत्याशी पहले भी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस अब देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करने वाली है. हिमाचल प्रदेश की इन तीन विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: अमरावती से क्यों हारी नवनीत राणा? चर्चा में है उनका नया बयान
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले ही अपने तीनों प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर इस्तीफा देने वाले नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. नालागढ़ में कृष्ण लाल ठाकुर, हमीरपुर में आशीष शर्मा और देहरा में होशियार सिंह को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र: 2022 के चुनाव परिणाम
आपको बता दें कि 2022 के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कृष्ण लाल ठाकुर ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 33,427 वोट प्राप्त किए थे। भारतीय जनता पार्टी के लखविंदर सिंह राणा को 17,273 वोट और कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा को 20,163 वोट मिले थे. यहां 590 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था. कुल 75,101 वोट में से 44.51% वोट हासिल कर कृष्ण लाल ठाकुर ने विजय प्राप्त की थी.
देहरा विधानसभा क्षेत्र: 2022 के चुनाव परिणाम
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 22,997 वोट प्राप्त हुए थे. बीजेपी के रमेश चंद को 16,730 और कांग्रेस के डॉ. राजेश शर्मा को 19,120 वोट मिले थे. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के हरबंस सिंह को 213, आम आदमी पार्टी के मनीष कुमार को 483 और निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को 560 वोट मिले थे. 472 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था. कुल 60,575 वोट में से 22,997 वोट लेकर होशियार सिंह ने जीत दर्ज की थी.
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र: 2022 के चुनाव परिणाम
इसके अलावा आपको बता दें कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 2022 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 25,916 वोट प्राप्त किए थे. बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 12,794 और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को 13,017 वोट मिले थे. यहां 246 लोगों ने नोटा का विकल्प चुना था. कुल 55,039 वोट में से 47.09% वोट हासिल कर आशीष शर्मा ने विजय प्राप्त की थी.
HIGHLIGHTS
- हिमाचल प्रदेश उपचुनाव 2024 के लिए हलचल तेज
- कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों का किया ऐलान
- बीजेपी ने भी कर दी अपने प्रत्याशियों की घोषणा
Source : News Nation Bureau