Himachal Heavy Rain Alert: हिमाचल में 28 अगस्त तक बारिश का अलर्ट, 7 जिलों में लोगों से सतर्क रहने की अपील

Himachal Heavy Rain Alert: आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो इस मानसून सीजन में करीब 2326 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है.

Himachal Heavy Rain Alert: आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो इस मानसून सीजन में करीब 2326 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
himachal rain alert

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Himachal Heavy Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 23 से 28 अगस्त तक राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि ताजा बुलेटिन में पहले जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट की जगह यलो अलर्ट रखा गया है, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है.

किन जिलों में रहेगा अलर्ट

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 24 अगस्त को मंडी, शिमला और सिरमौर में तेज बारिश का अनुमान है. 25 अगस्त को सिरमौर, जबकि 26 अगस्त को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.

सामान्य से ज्यादा बरसात बनी मुसीबत

इस बार का मानसून हिमाचल प्रदेश के लिए भारी साबित हो रहा है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. खासकर अगस्त महीने में औसत से 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. कुल्लू जिले में सामान्य से 100 प्रतिशत अधिक, शिमला में 87 प्रतिशत और ऊना में 88 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है. यही वजह है कि जगह-जगह पर भूस्खलन, बाढ़ और सड़क अवरोध जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं.

भारी नुकसान, करोड़ों की संपत्ति नष्ट

लगातार हो रही बारिश से हिमाचल प्रदेश को अब तक भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस मानसून सीजन में करीब 2326 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है. बारिश से 658 घर पूरी तरह ढह गए हैं, जबकि 2318 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

सड़कें ठप, जनजीवन प्रभावित

भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है. फिलहाल 316 सड़कें बंद हैं, जिनमें से अकेले मंडी और कुल्लू जिले में 262 सड़कें बाधित हैं. सड़कें बंद होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और पर्यटक भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

प्रशासन ने दी हिदायत

मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें. साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके.

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: अगस्त के शुरुआती सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया अलर्ट

himachal news in hindi Himachal News Himachal weather update imd alert Himachal Heavy rain Himachal Monsoon Updates himachal monsoon state news state News in Hindi
Advertisment