Advertisment

Himachal Police Cobstable Bharti 2024: हिमाचल में होने जा रही पुलिस कांस्टेबल की 1088 बंपर भर्ती, ये है लास्ट डेट

Himachal Police Cobstable Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Himachal Constable Vacancy 2024
Advertisment

Himachal Police Cobstable Bharti: हिमाचल प्रदेश में युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती निकली है. अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए पुलिस ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 नवंबर 2024 कर दिया है. आवेदन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग वेबसाइट पर जाकर करना है.

पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.

महिलाओं के लिए भी है मौका

हिमाचल प्रदेश पुलिस में निकली 1088 कांस्टेबल की वैकेंसी में 708 सीटें पुरुषों के लिए हैं. शेष 380 सीटें महिला कांस्टेबल (स्पेशलाइज्ड ड्यूटी) के लिए हैं.

ठप्प सर्वर बना परेशानी

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 थी. लेकिन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट का सर्वर डाउन होने की वजह से कई युवा आवेदन नहीं कर सके. जिसके बाद युवाओं ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर को शुरू हुई थी.

शैक्षिक योग्यता

हिमाचल पुलिस कांस्टेबस 2024 की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके इलावा महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी महिला अभ्यर्थियों की एचपी पुलिस के लिए हाइट 5'-2'' निर्धारित की गई है. वहीं इन्ही वर्गो के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 5'-6'' और सीना 31''x 32'' होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों की डिटेल्स अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं.

 कितनी है आयु सीमा 

आयुसीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.

सैलरी- पे लेवल-3 (20200-64000/-) रुपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया- एचपी पुलिस कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट/लिखित परीक्षा/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, हाइट और NCC सर्टिफिकेट के जरिए किया जाएगा.

आवेदन शुल्क- सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/WFF/ एचपी होमगार्ड/ अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

वहीं, एसससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है. महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है.

Himachal Pradesh himachal police
Advertisment
Advertisment