Himachal Pradesh Budget 2023: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम खत्म होने वाला है. ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन खोले जाएंगे. नई उद्योग नीति लाएंगे. बेरोजगार युवाओं को 500 रूटों पर ई वाहन के परमिट मिलेंगे. हमीरपुर में बस पोर्ट तैयार किया जाएगा. इस पर 10 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नगर निकाय के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है. नगर निगम महापौर का मानदेय पांच हजार रुपये बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति माह किया गया.
नगर निगम महापौर का मानदेय बढ़ाया
नगर निगम उप महापौर को 15 हजार रुपये प्रति माह, नगर निगम काउसंलर को 7 हजार रुपये प्रति माह, अध्यक्ष नगर परिषद को 8500 रुपये प्रति माह किया गया. उपाध्यक्ष नगर परिषद को 7000 रुपये प्रति माह, पार्षद नगर परिषद को 3500 रुपये प्रति माह किया जाएगा. प्रधान नगर पंचायत को 7000 रुपये प्रति माह किया जाएगा. उपप्रधान नगर पंचायत को 5500 रुपये प्रति माह, सदस्य नंगर पंचायत को 3500 रुपये प्रति माह का मानदेय मिलेगा.
तालाब निर्माण को लेकर 80 फीसदी की सब्सिडी
मछली पालन के साथ तालाब निर्माण को लेकर 80 फीसदी की सब्सिडी का ऐलान किया गया। मौजूदा समय में मनरेगा दिहाड़ी 212 रुपये से 240 रुपये करने का ऐलान किया। वहीं जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 266 रुपये से 294 रुपये करने का ऐलान किया। वहीं नौ लाख मनरेगा मजदूरों को इसका फायदा होगा। इसके साथ 100 करोड़ रुपये का अन्य व्यय सरकार चुकाएगी।
नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में कहा कि हिमाचल में नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त अभियान चलाया जाएगा। नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा। किसानों, पशुपालकों को लेकर हिम गंगा योजना का आरंभ होगा। इस योजना के लिए 500 करोड़ राशि तय की गई। नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को स्थापित किया जाएगा।
Source : News Nation Bureau