Advertisment

Himachal Pradesh: हिमाचल में फटा बादल, चारों तरफ पानी, चट्टानों का मलबा, सड़कें ब्लॉक और जाम का झाम

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून कहर बनकर टूटा है. यहां बादल फटने से चारों तरफ पानी का सैलाब बन गया है...हर तरफ भूस्खलन और चट्टानों का मलबा जमा है, जिसको हटाने में सराकरी अमला लगा हुआ है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
49

Himachal Pradesh Cloudburst( Photo Credit : News Nation)

Himachal Pradesh: देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मॉनसून अपने साथ आफत लेकर आया है. राज्य में मॉनसून सक्रिय होने के साथ ही बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही है, जिससे यहां जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां चारों तरफ पानी ही पानी और भूस्खलन का मलबा जमा नजर आ रहा है. तबाही का आलम यह है कि सरकारी मशीने चट्टानों के मलबे में फंसे वाहनों को निकालने में जुटी हैं. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और नाले उफान पर हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस दौरान करोड़ों की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Monsoon: महाराष्ट्र, हिमाचल और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में आफत लाया मॉनसून, स्कूल बंद और रास्ते ब्लॉक

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पिछले 20 घंटों से बंद

इसके साथ ही भूस्खलन के चलते कई राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया गया है. इस क्रम में मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पिछले 20 घंटों से बंद है. सड़कों की दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कुल्लू-मंडी हाइवे पर भी भारी जाम की स्थिति है. एक रिपोर्ट के अनुसार सड़क पर दोनों तरफ लगभग 11 किलोमीटर लंबा जाम है. वहीं, मौसम खराब होने की वजह पर्यटक बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिसके चलते यहां सारे होटल फुल हैं. होटलों में कोई कमरा खाली नहीं है. सड़कों को खाली करने में जुटा सरकारी अमला मलबा हटाने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल कर रहा है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Vande Bharat: 27 जून को चलाई जाएंगी एक साथ 5 वंदेभारत ट्रेन, PM मोदी स्वयं करेंगे रवाना

हिमाचल प्रदेश में 400 से ज्यादा लोगों को फंसे होने की खबर

एक रिपोर्ट  के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 400 से ज्यादा लोगों को फंसे होने की खबर है. जिसमें से 200 लोग तो अकेले मंडी में फंसे हैं. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेशमें पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. यहां कांगड़ा के धर्मशाला में 106.6 मिमी, कटौला में 74.5 मिमी, गोहर में 67 मिमी. मंडी में 56.4 मिमी, पोंटा साहिब में 43 मिमी और पालमपुर में 32.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मॉनसून अपने साथ आफत लेकर आया है
  • मॉनसून सक्रिय होने के साथ ही बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं 
  • सरकारी मशीने चट्टानों के मलबे में फंसे वाहनों को निकालने में जुटी हैं

Source : News Nation Bureau

Cloudburst in Himachal Pradesh Himachal Pradesh Cloudburst Himachal Pradesh news in hindi Himachal Pradesh News Himachal pradesh rain flood
Advertisment
Advertisment